चंडीगढ़ | मेरा पानी मेरी विरासत योजना को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लांच किया था. बता दें कि इस योजना के तहत हरियाणा के डार्क जोन में शामिल क्षेत्रों में धान की खेती छोड़ने तथा धान के स्थान पर अन्य फसलों की बुवाई करने वाले किसानों को ₹7000 प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी.
पंजीकरण की तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ाया
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत पंजीकरण करने की तिथि को 15 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 31 जुलाई 2021 कर दिया गया है. बता दे कि किसान भाई पोर्टल पर जल्द पंजीकरण कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
अधिक पढ़े- मेरा पानी मेरी विरासत योजना
इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में राज्य के 19 ब्लॉक शामिल किए गए थे. जिनमें भूजल की गहराई 40 मीटर से ज्यादा थी. इनमें से 8 ब्लॉक में धान की रोपाई ज्यादा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!#MeraPaniMeriVirasat योजना के तहत पंजीकरण की अंतिम तिथि 15.07.2021 से बढ़ाकर 31.7.2021 कर दी गई है। किसान भाई पोर्टल पर जल्द पंजीकरण कर योजना का लाभ लें।
MFMB पोर्टल पर पंजीकरण करें:-https://t.co/gL08jT9jMX
हेल्पलाइन नंबर (9AM-5PM):- 0172-2571553, 2571544#CropDiversification pic.twitter.com/OJdwHLpMIi— Dept. of Agriculture & Farmers Welfare, Haryana (@Agriculturehry) July 16, 2021