ई-श्रमिक पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 15 जनवरी तक श्रमिक बनवा सकेंगे ई-श्रमिक कार्ड

चंडीगढ़ | केंद्र सरकार ने ई-श्रमिक कार्ड बनाने की सुविधा असंगठित क्षेत्रों के सभी श्रमिकों को दी है. बता दे कि हरियाणा में ई-श्रमिक कार्ड बनाने के प्रति श्रमिकों में काफी उत्साह देखने को मिला है. श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड बनवाने के प्रति उत्साह देखते हुए सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड बनाने की अंतिम तिथि को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. जिन असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों ने श्रमिक कार्ड के लिए पंजीकरण नहीं किया है. वे 5 दिनों के अंदर ई-श्रमिक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

MANREGA

कैथल के डीसीपी प्रदीप दहिया ने जानकारी दी कि श्रमिक पंजीकरण अभियान के तहत असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय स्तर पर डेटा एकत्रित करने के लिए पंजीकरण किया जा रहा है. जिसके तहत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के ई-श्रमिक कार्ड बनाए जा रहे हैं. बता दें कि इस योजना के तहत मनरेगा, मिड डे मील, आशा, आंगनवाड़ी वर्कर, रेहड़ी-पटरी वाले, दूध बेचने वाले, मछुवारे, प्रवासी मजदूर, दुकानदारों व अन्य असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक अपना कार्ड बनवा सकते हैं. गौरतलब है कि यह कार्ड ऐसे सभी क्षेत्रों में काम करने वाले नागरिकों के बन सकते हैं जिनका कही ईपीएफ और पीएफ आदि ना कटता हो तथा यह आयकर दाता न हो. ऐसे पात्र श्रमिक पोर्टल पर अपना पंजीकरण 15 जनवरी से पहले जरूर करवा लें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

ई-श्रमिक कार्ड से यह सुविधा होगी प्राप्त

श्रमिक कार्ड बनवाने के बाद असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा. जिसमें कार्ड धारक के परिजनों को दुर्घटना में हुई मौत अथवा स्थाई रूप से दिव्यांग होने पर ₹200000 तक तथा आंशिक रूप से दिव्यांग होने पर एक लाख का अनुदान दिया जाता है. श्रमिक कार्ड पूरे भारत में स्वीकार्य होगा पीएमएसबीवाई के तहत दुर्घटना बीमा कवरेज मिलेगा तथा विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण ई-श्रमिक कार्ड के माध्यम से किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit