HKRN में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी; जानें डेट, आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

चंडीगढ़ | हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत युवाओं को कच्ची नौकरी दी जाती है. ऐसे में जो भी युवा नौकरी की तलाश में है, वह HKRN में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि फ्रेश रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. अगर आपने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो जल्दी करें.

Haryana Kausal Rojgar Nigam HKRN

24 नवंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

HKRN के तहत, योग्य उम्मीदवार विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में काम करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. फ्रेश रजिस्ट्रेशन 6 नवंबर 2024 से शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 24 नवंबर 2024 तय की गई है. पहले रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 8 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर अब 24 नवंबर कर दिया गया है. ऐसे में अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आपके पास अभी मौका है. इसलिए जल्द- से- जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कर दे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

देना होगा इतना आवेदन शुल्क

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में सिर्फ हरियाणा राज्य के नागरिक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. HKRN में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली आईडी उपलब्ध होना अनिवार्य है. फ्रेश रजिस्ट्रेशन के लिए सभी उम्मीदवारों को 236 रुपये शुल्क का भुगतान करना होता है. यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से अदा किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

 किस प्रकार करें अपना रजिस्ट्रेशन

  • HKRN में अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के मेन पेज पर दिए “कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको अपनी परिवार पहचान पत्र (Family ID) का नंबर दर्ज करना होगा.
  • फिर OTP (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त करके उसे दर्ज करना होगा.
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आवश्यक जानकारी भरनी होगी.
  • इसके बाद, सभी दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे.
  • यह करने के बाद अपने फॉर्म को सबमिट करना होगा.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद, अपने फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें.
  • इस प्रकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम में आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit