लेटिन अमेरिका देश क्यूबा और चिली हरियाणा से खरीदेंगे बासमती चावल, इन क्षेत्रों में भी दिखाई दिलचस्पी

चंडीगढ । हरियाणा में विदेशी निवेश को आकर्षित करने और राज्य के आर्थिक विकास को बढ़ाने के उद्देश्य से निर्यात को बढ़ावा देने के राज्य सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप लैटिन अमेरिकी देशों क्यूबा और चिली ने हरियाणा से बासमती चावल प्राप्त करने में रुचि व्यक्त की है. इसके लिए क्यूबा का एक प्रतिनिधिमंडल अगले महीने हरियाणा का दौरा करेगा. विदेश सहयोग विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, प्रबंध निदेशक ए.के. श्रीनिवास और विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी ने भारत में क्यूबा के राजदूत एलेजांद्रो सिमंकास मारिन और चिली के राजदूत जुआन अंगुलो के साथ बैठक कर हरियाणा के साथ विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर चर्चा की.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

basmati chawal rice

बैठक के दौरान, क्यूबा और चिली ने हरियाणा से बासमती चावल की खरीद के लिए रुचि व्यक्त की है.इसके अलावा, क्यूबा द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मा और विमानन में सहयोग के अवसरों का भी पता लगाया जाएगा.इसलिए क्यूबा का प्रतिनिधिमंडल अगले महीने हरियाणा का दौरा करेगा.

क्यूबा और चिली द्वारा हरियाणा से बासमती चावल की खरीद से एक तरफ राज्य का निर्यात ग्राफ बढ़ेगा, वहीं दूसरी तरफ इन देशों के साथ हरियाणा के व्यापार और द्विपक्षीय संबंध भी मजबूत होंगे.क्यूबा और चिली के राजदूत ने भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच और दूरदृष्टि की सराहना की और कहा कि मनोहर लाल द्वारा हार्ट टू हार्ट कनेक्ट संबंध के लिए की गई पहल अपने आप में अनूठी और प्रशंसनीय है.चिली के राजदूत जुआन अंगुलो ने कहा कि हम पहले से ही भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमें खुशी है कि हरियाणा ने हमसे संपर्क किया है.निश्चित रूप से क्यूबा हरियाणा के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए लगातार अथक प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में अफ्रीकी देशों के साथ हरियाणा-अफ्रीका कॉन्क्लेव सीरीज-1 का आयोजन किया गया और 27 मार्च 2022 को सूरजकुंड, फरीदाबाद में लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक भी हुई, जिसमें 11 देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit