हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्करों और सहायिकाओं के वेतन में बढ़ोतरी का पत्र जारी, जानें अब क्या होगी नई सैलरी

चंडीगढ़ | त्योहारी सीजन पर हरियाणा में आंगनवाड़ी वर्कर और सहायिकाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इन कर्मियों के मासिक मानदेय में 400 रूपए से लेकर 750 रूपए तक की बढ़ोतरी को वित्त मंत्रालय द्वारा स्वीकृति देने के बाद विभाग ने इसका पत्र जारी कर दिया है.

500 Rupee Notes Rupay

ये होगा नया मानदेय

इस स्वीकृति के बाद हरियाणा में अब 10 साल का एक्सपीरियंस रखने वाली आंगनबाड़ी वर्कर को 14,750 रूपए और 10 साल से कम एक्सपीरियंस वाली आंगनबाड़ी वर्कर को 13,250 रूपए मासिक मानदेय मिलेगा. वहीं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 7,900 रूपए प्रति माह मानदेय मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जल्द दस्तक देगी ठंड, सुबह- शाम बढ़ी ठिठुरन; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

अगस्त से मिलेगा लाभ

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि आंगनबाड़ी कर्मियों को बढ़े हुए वेतनमान का लाभ 16 अगस्त 2024 से मिलेगा. बता दें कि इसी साल 9 अगस्त को तत्कालीन सीएम नायब सैनी ने आंगनबाड़ी वर्करों और सहायिकाओं के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. प्रदेश की 23 हजार 486 आंगनबाड़ी वर्कर्स, 489 मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स व 21 हजार 732 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को इसका लाभ होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनावों में गड़बड़ करने वालों की हो रही लिस्ट तैयार, दिवाली के बाद होगा इनका ट्रांसफर

पहले मिलता था इतना मानदेय

बता दें कि फिलहाल 10 साल से अधिक अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 14 हजार रुपए था. अब इनको 750 रुपए बढ़ा कर 14,750 रुपए दिए जाएंगे. वहीं, 10 साल तक के अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अभी 12 हजार 500 रुपए मिल रहा था लेकिन अब इन्हें 13,250 रुपए मिलेंगे. आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 7,500 की जगह 7,900 रुपए मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit