मंत्री संदीप सिंह प्रकरण में लाई डिटेक्टर टेस्ट बनेगी अहम कड़ी, SIT ने की मांग

चंडीगढ़ | चंडीगढ़ पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) महिला कोच के यौन उत्पीड़न मामले में राज्य मंत्री संदीप सिंह के बयानों में विसंगतियों का आरोप लगाते हुए लाई- डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहती है. चंडीगढ़ की एक अदालत के समक्ष अपने आवेदन में एसआईटी ने पिछले साल 2 मार्च और 1 जुलाई को अपने सेक्टर 7 (चंडीगढ़) आवास पर पीड़िता के दौरे की अवधि के बारे में मंत्री के बयान में विसंगतियों का आरोप लगाया था. संदीप ने स्वीकार किया कि शिकायतकर्ता ने उनके आवास में आई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

sandeep singh

दिल्ली या गुजरात में परीक्षण की मांग

एसआईटी ने गवाहों और मंत्री के आवास पर तैनात कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की. साथ ही, कहा है कि दिल्ली या गांधीनगर (गुजरात) में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में परीक्षण करवाना चाहती है. अगली सुनवाई 31 मार्च को है.

कोच से बात ना करने की दी थी सलाह

शिकायतकर्ता को 24 अगस्त 2022 को एक जूनियर कोच (एथलेटिक्स) नियुक्त किया गया था लेकिन उसका दावा है कि मंत्री ने उसके महीनों पहले 13 मई को नियुक्ति सूची साझा की थी. संदीप ने इनकार किया है कि उसने उसके साथ सूची साझा की थी. संदीप के करीबी एक हॉकी खिलाड़ी ने एसआईटी को बताया कि मंत्री ने उन्हें कोच से बात न करने की सलाह भी दी थी

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन

बता दें कि मामले में जगह- जगह विरोध प्रदर्शन हुए हो रहे हैें. इसे लेकर एक समिति का भी गठन किया गया है जो महिला कोच का साथ देगी. महिला कोच के पिता ने कहा है कि सरकार का रवैया साफ दर्शाता है कि वह मंत्री को बचाना चाहती है. जब तक मंत्री पद पर बने रहेंगे तब तक सही ढंग से पूछताछ नहीं हो पाएगी. इसके लिए पद से हटाना जरूरी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit