हरियाणा में स्कूलों की तरह अब कॉलेज में भी होगी PTM, अपने बच्चों के बारे में पूरी जानकारी ले पाएंगे अभिभावक

सोनीपत | हरियाणा के स्कूलों में अक्सर PTM का आयोजन किया जाता है. इस मीटिंग के दौरान स्टूडेंट के माता-पिता विद्यालय आते हैं जहां पर छात्र के शिक्षक उसकी परफॉर्मेंस के बारे में बताते हैं. शिक्षकों द्वारा माता- पिता को बताया जाता है कि पढ़ने में आपका बच्चा कैसा है कहां- कहां पर सुधार की जरूरत है. ऐसे में अब कुछ ऐसा ही कॉलेजो में भी होने जा रहा है. जी हाँ कॉलेजों में भी अब अनुशासन लाने की तैयारी है.

College Students

कॉलेज में भी होगी पीटीएम

ऐसा इसलिए क्योंकि यहां स्कूलों के तर्ज पर पीटीएम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान अभिभावकों को बताया जाएगा कि उनके बच्चे कॉलेज में किस तरीके से पढ़ाई कर रहे हैं, तो वहीं टीचर भी विद्यार्थी को लेकर अभिभावकों को अपडेट कर पाएंगे. उच्चतर शिक्षा निदेशालय की तरफ से इसी महीने से शुरुआत की जा रही है. पीटीएम को लेकर अभिभावकों से कहा गया है कि वे अपने प्वाइंट तैयार कर ले जिस पर उन्हें टीचर के साथ चर्चा करनी है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

अभिभावकों व शिक्षकों में देखने को मिलेगा तालमेल

शिक्षक अभिभावक मीटिंग (पीटीएम) के माध्यम से अभिभावक अपने बच्चे की हर गतिविधि को जान पाएंगे. इस बारे में उच्चतर शिक्षा विभाग ने दिशानिर्देश जारी कर दिए है. अक्टूबर महीने से इसकी शुरुआत का फैसला किया गया है. सोनीपत के 5 कॉलेजों में इसका इफ़ेक्ट देखने को मिलेगा.

आमतौर पर देखा गया है कि कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी कॉलेज में पढ़ाई को गंभीरता से नहीं लेते ऐसे में जब अभिभावक खुद कॉलेज आएंगे तो बच्चों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. वहीं, शिक्षक भी अपने अनुभव अभिभावकों के साथ शेयर कर सकेंगे. अध्यापक व अभिभावक मीटिंग की पहल भविष्य में विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त होने वाली है. इससे प्रोफेसरों व अभिभावकों का आपस में कांबिनेशन देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

तैयार किया जा रहा एक मोबाइल एप्लीकेशन

राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रवक्ता सुनील पवार ने बताया कि पीटीएम में अभिभावकों को बताया जाएगा कि उनका बच्चा कितने दिन कॉलेज में आया. किस क्षेत्र में उसने बेहतर किया और कहां उसे और सुधार करने की आवश्यकता है. इसके लिए 15 दिनों पर बैठक करने की योजना तैयार की है. इसके साथ ही, कॉलेज की ओर से 1 मोबाइल एप तैयार किया जाएगा. इसमें कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बारे में सारी जानकारियां होगी.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

अपलोड किया जाएगा स्टूडेंट का अटेंडेंस स्टेटस

विभाग ने एक एप तैयार है. इसमें अटेंडेंस की रिपोर्ट हर महीने अभिभावकों को भेजी जाएगी, क्योंकि कॉलेज में परीक्षा देने के लिए अटेंडेंस 75 प्रतिशत कंपलसरी होती है. पर छात्रों द्वारा अटेंडेंस रेशियो पूरा न होने के कारण उन्हें फाइन तक देना पड़ता है. ऐसे में जल्द ही विभाग ऑनलाइन एप्लीकेशन भी तैयार कर रहा है. इसके जरिये रोजाना एप में छात्रों की अटेंडेंस का स्टेटस अपलोड किया जाएगा.

इस व्यवस्था से अभिभावकों को पता रहेगा कि उनका बच्चा लगातार कॉलेज में आ भी रहा है या नहीं और वह कैसी संगत में रहता है. कक्षा में उसका व्यवहार व आचरण किस प्रकार का है. बच्चा अपने प्रोफेसर का कहना मानता है या नहीं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit