हरियाणा में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित, शराब की दुकान रहेंगी बंद; सीएम खट्टर का ऐलान

चंडीगढ़ | 22 जनवरी को लेकर सीएम मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा की है. सीएम खट्टर ने कहा है कि 22 तारीख को हरियाणा में शराब की दुकानें बंद रहेगी और ड्राई डे रहेगा यानी पूरे दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी. विश्व हिंदू परिषद समेत कई अन्य हिंदू संगठनों ने 22 जनवरी की छुट्टी के लिए भी सरकार को पत्र भेजा हुआ है, अभी इसपर फैसला नही हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

CM Manohar Lal Khattar

दूसरी तरफ, विश्व हिंदू परिषद की योजना प्रदेश के हर जिले से 75-75 लोगों को अयोध्या ले जाने की है, जिसमें हर वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व होगा. इन भाग्यशाली भक्तों का चयन कैसे किया जाएगा, इस पर विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के नेताओं के साथ सरकारी अधिकारियों के बीच चर्चा चल रही है.

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के बीच प्रदेश के करीब दो हजार श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या ले जाने का कार्यक्रम तय हो गया है. प्रदेश के लोग 9 और 10 फरवरी को भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

इन राज्यों ने किया ड्राई डे का ऐलान

अब तक छत्तीसगढ़, असम, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, इन राज्यों की सरकार ने 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी की घोषणा की है. इस दिन यूपी में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी. राजस्थान सरकार ने भी जयपुर में मीट की दुकानें बंद करने का ऐलान किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit