हरियाणा में इन दो दिनों पर बंद रहेगी शराब की दुकानें, दिल्ली- NCR में आज ड्राई- डे

चंडीगढ़ | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली- NCR और हरियाणा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. आज गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के चलते इन जगहों पर बैंकों के साथ- साथ शराब की दुकानें भी बंद रहेगी. 2 अक्टूबर को सार्वजनिक रूप से अवकाश होने की वजह से बैंक बंद रहते हैं. साथ ही, शराब की दुकानें भी बंद रहती है.

Liquor Wine Daru Shop

हरियाणा में 2 दिन बंद रहेगी दुकानें

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर 5 अक्टूबर को मतदान होना है. ऐसे में वोटिंग वाले दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी. इस दिन राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है जिसके चलते बैंक भी बंद रहेंगे. वहीं, 8 अक्टूबर को चुनावी परिणाम घोषित होगा तो उस दिन भी शराब की दुकानें बंद रहेगी. यानि 5 और 8 अक्टूबर को हरियाणा में ड्राई डे रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बढ़ सकते हैं सब्जी और दूध के दाम, अभी से संभाल लें अपना बजट; यहाँ समझे इसके पीछे की वजह

2 अक्टूबर को होता है ड्राई- डे

2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती वाले दिन देशभर में ड्राई- डे होता है. इसी को देखते हुए दिल्ली- एनसीआर के शहरों में भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, हापुड़, दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit