हरियाणा में मॉडल संस्कृति स्कूलों की लिस्ट जारी, जानिये कौन से जिले में कहां-कहां है ये स्कूल ?

चंडीगढ़ । अब हरियाणा में शिक्षा स्तर में सुधार लाने के लिए मॉडल संस्कृति स्कूलों की स्थापना की जा रही है. इन मॉडल संस्कृति स्कूलों में हाई लेवल की क्वालिटी एजुकेशन होगी. इसके साथ ही स्कूल स्टाफ भी बदला हुआ दिखाई देगा.

tatarpur istmurar school

राज्य में मॉडल संस्कृति स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया इसी सत्र से आरंभ होने जा रही है. 30% गरीब बच्चों को इन मॉडल संस्कृति स्कूलों में एडमिशन दिया जाएगा. इन मॉडल संस्कृति स्कूलों की फीस भी बहुत कम होगी. इसके अतिरिक्त इन मॉडल संस्कृति स्कूलों में निजी स्कूलों से भी अधिक तैनाती के साथ पढ़ाई करवाई जाएगी. पूरी सूची देखने के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

112 Model Secondary 04092020 1 page 001 112 Model Secondary 04092020 1 page 002 112 Model Secondary 04092020 1 page 003 112 Model Secondary 04092020 1 page 004 112 Model Secondary 04092020 1 page 005 112 Model Secondary 04092020 1 page 006

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit