लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियों जोरों पर, देखें हरियाणा कांग्रेस के संभावित चेहरे

चंडीगढ़ | हरियाणा के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों की तैयारियों के साथ प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया को तेज कर दिया है. सोमवार को नयी दिल्ली में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. कमेटी चेयरमैन भगत चरण दास की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य नीरज दांगी भी मौजूद रहे. वहीं, पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा प्रदेशाध्यक्ष चौ उदयभान भी बैठक में मौजूद रहे.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

CONGRESS

इससे पहले हुई बैठक में लोकसभा चुनावों के लिए आवेदन करने वाले नेताओं की लिस्ट की छंटनी की जा चुकी है. दस लोकसभा सीटों के लिए 320 से अधिक नेताओं ने आवेदन किया था. पार्टी की ओर से छंटनी करने के बाद सीटवार मजबूत चेहरों के नामों की लिस्ट बनाई जा चुकी है.

गठबंधन में चुनाव लड़ने की तैयार होगी रणनीति

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच लोकसभा चुनावों को लेकर हुए गठबंधन के चलते कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट AAP के खाते में आई है. आप की ओर से डॉ़ सुशील गुप्ता को कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कुरुक्षेत्र को लेकर भी चर्चा हुई कि किस तरह से दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए क्या रणनीति अपनाई जाएगी.

लोकसभा चुनाव को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर हुई चर्चा हुई. कई वरिष्ठ नेताओं के प्रस्ताव आए थे, उनको लेकर बैठक में मंथन किया गया. टिकट वितरण में सामाजिक समीकरणों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा और टिकट आवंटन में 36 बिरादरी को ध्यान में रखा जाएगा- दीपक बाबरिया, हरियाणा मामलों के प्रभारी

कांग्रेस के संभावित लोकसभा प्रत्याशी

अंबाला- कुमारी शैलजा

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

सिरसा- गीता भुक्कल

हिसार- जयप्रकाश उर्फ जेपी

करनाल- चाणक्य पंडित

सोनीपत- कर्नल रोहित चौधरी

रोहतक- दीपेन्द्र सिंह हुड्डा

भिवानी महेंद्रगढ़- राव दान सिंह

गुरूगराम- जितेंद्र भारद्वाज/ सुभाष यादव

फ़रीदाबाद- करन सिंह दलाल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit