चंडीगढ़ | पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर- 35 में किसान भवन बेस्ट डेस्टिनेशन है. इसका संचालन पंजाब सरकार मंडी बोर्ड द्वारा किया जा रहा है. इस बिल्डिंग की अगर बात की जाए तो उसमें 45 अलग- अलग कमरे मौजूद हैं. किसान भवन ऐसा है कि यहां एक व्यक्ति को मात्र 200 रुपये में एक रात के लिए बिस्तर दिया जा रहा है. एक कमरे में 6 बेड, 4 बेड और 3 बेड जैसी अलग- अलग तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे किसानों को काफी लाभ मिल रहा है.
किसानों को मिलती हैं ये सुविधाएं
चंडीगढ़ के जिन होटलों में कमरा कम से कम 3 हजार से 4 हजार रुपये में मिल जाता है. वहीं, अगर कोई किसान भवन में परिवार के लिए अलग कमरा लेना चाहता है तो उसके लिए डीलक्स कमरे बनाए गए हैं जो सिर्फ 18 सौ रुपये में उपलब्ध किए जाते हैं. यह आपको फाइव स्टार होटल जैसा अहसास देते हैं. इससे भी अच्छी बात है कि अगर कोई प्रीमियम रूम लेना चाहता है तो इसकी कीमत 23 सौ रुपए रखी गई है.
इसके साथ ही, फैमिली रूम भी बनाए गए हैं. जिनमें दो बैड हैं और दो कमरे एक साथ जुड़े हुए हैं. इसकी कीमत महज 3 हजार रुपये रखी गई है. सभी कमरों में पूरी तरह से एसी उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा, किसानों के लिए अन्य प्रकार की सुविधा भी मुहैया कराई जाती हैं.
किसानों को मिलती है 50 प्रतिशत छूट
यहां कोई भी व्यक्ति कभी भी जाकर कमरा ले सकता है. इसे कोई भी ऑनलाइन तरीके से बुक भी कर सकते हैं. इसके साथ ही, ऑनलाइन पेमेंट करने की भी सुविधा उपलब्ध है. अगर हरियाणा या पंजाब का कोई किसान यहां रुकना चाहता है तो उसे यह बेड 2 सौ रुपये की जगह 50 प्रतिशत छूट के साथ सिर्फ सौ रुपये में ही उपलब्ध करा दिया जाएगा.
बस स्टैंड से थोड़ी से दूर है यह भवन
किसान भवन सेक्टर 35, सेक्टर 17 बस स्टैंड से सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर ही उपस्थित है और चंडीगढ़ के ठीक बीच में मौजूद है. अगर खाने की बात करें तो यहां एक थाली 80 रुपये में आसानी से मिलती है. जिसमें रोटी, चावल, सब्जी, दाल और सलाद जैसे कई आईटम भी मिलते हैं. इसके अलावा, यहां 120 रुपये की प्लेट भी रखी गई है. जिसमें पनीर की सब्जी और स्वीट डिश भी मिलती है.
रोजाना पहुंच रहे लोग
किसान भवन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रमजीत सिंह ने बताया कि कोरोना के बाद से यहां रेनोवेशन किया गया और अब यह पूरी तरह से तैयार है. हर रोज सैकड़ों लोग यहां आते हैं और विश्राम करते हैं. लोग भी यहां की व्यवस्था की सराहना करते हैं. हम लोगों को कम कीमत पर अच्छी चीजें और अच्छी रहने की सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं. पंजाब सरकार की ओर से लोगों को यह सुविधा किफायती दरों पर उपलब्ध है.
किसान भवन में तीन अलग- अलग तरह के हॉल भी बनाये गये हैं, जहां किसानों को उनकी बैठक के लिए काफी किफायती दाम पर सुविधा उपलब्ध हो जाती है. इससे वह आसानी से अपनी मीटिंग कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!