हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 एचसीएस (HCS) अधिकारियों का तबादला

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा आज 8 जुलाई को प्रशासनिक फेरबदल किया गया. जिसके तहत हरियाणा लोक सेवा (HCS) के चार अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया है. हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा लोक सेवा अधिकारियों के तबादले को लेकर आधिकारिक सूचना जारी की गई जिसके मुताबिक, ईशा कंबोज एचसीएस (2016), संपदा अधिकारी जगाधरी को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के साथ-साथ संपदा अधिकारी एचएसवीपी जगाधरी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. PGIMS रोहतक अपर निर्देशक सुरिंदर सिंह की सिविल उप प्रभागीय अधिकारी, कनीना के रूप में तैनाती की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

dushant chautala

मयंक भारद्वाज को करनाल में एचएसवीएपी संपदा अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है इससे पहले वे संयुक्त उत्पाद एवं कराधान आयुक्त(हरियाणा) पद पर तैनात थे. अमित कुमार (3) संयुक्त निदेशक कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग अधिकारी को अब संयुक्त निदेशक, नगर एवं राष्ट्र योजना, हरियाणा तथा सयुक्त सचिव, हरियाणा सरकार, नगर एवं राष्ट्र योजना विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit