चंडीगढ़ | हरियाणा में करीब साढ़े 9 साल से संगठन विस्तार करने की कोशिश कर रही कांग्रेस पार्टी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. राज्य में संगठन खड़ा करने का जिम्मा खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाला है और इसी महीने दिल्ली में केन्द्रीय नेतृत्व के नेताओं की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा के साथ ही SRK ग्रुप के रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी को न्योता भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि 17 नवंबर के बाद किसी भी दिन कांग्रेस नेताओं की यह बैठक हो सकती है. इस बैठक में हरियाणा के नेताओ के साथ खड़गे संगठन की जिला अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों के नाम पर मंथन करेंगे.
एक सप्ताह बाद लिस्ट जारी
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि केन्द्रीय नेतृत्व हरियाणा में संगठन खड़ा करने में अब बिल्कुल भी देरी नहीं चाहता है. इस बैठक के एक सप्ताह बाद ही जिला अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी. कांग्रेस पार्टी द्वारा हरियाणा में संगठन खड़ा करने को लेकर पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया पिछले छह महीने से सक्रिय हैं लेकिन गुटबाजी के चलते बात सिरे नहीं चढ़ पा रही है.
हुड्डा का दिखेगा दबदबा
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि हरियाणा कांग्रेस पार्टी की संगठन लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा का ही दबदबा रहेगा. इसकी सबसे बड़ी वजह कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच हुड्डा का प्रभाव है. वह लगातार जनता के बीच सक्रिय रहते हैं. इसके अलावा, स्टेट लेवल के पार्टी कार्यक्रमों में भी उनकी सहभागिता अन्य नेताओं से अधिक रहती है.
SRK गुट बढ़ा रहा है मुश्किलें
हरियाणा कांग्रेस पार्टी चार गुटों में बटी हुई थी. पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा के अलावा रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी का अपना- अपना गुट था लेकिन अब ये तीनों गुट पूर्व सीएम हुड्डा के खिलाफ एकजुट हो कर उनकी मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. इन गुटों की आपसी खींचतान की वजह से ही कांग्रेस पार्टी के संगठन विस्तार में अड़ंगा लगा हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!