मनोहर लाल ने सीएम डैशबोर्ड और सीएम गिफ्ट पोर्टल किया लॉन्च, अब आनलाइन रहेगी सभी विभागों पर नजर

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में सीएम डैशबोर्ड और सीएम गिफ्ट पोर्टल लॉन्च किया. सीएम डैशबोर्ड पोर्टल से सभी विभागों की वास्तविक विश्लेषण समीक्षा की जा सकेगी और सभी प्रमुख योजनाओं पर उच्च स्तरीय फैसलों की जानकारी सीएम को डैशबोर्ड पर उपलब्ध कराया जाएगा. इस डैशबोर्ड पर मुख्यमंत्री को सभी बड़े और छोटे स्तरों पर सभी विभागों के कामकाज और योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होगी.

cm khattar

यह रिपोर्ट की कार्यप्रणाली और विश्लेषण पर नज़र रखने में सक्षम होगा. वहीं, पुराने और नए डेटा की तुलना की जा सकती है. इससे डेटा के आधार पर पूर्व सूचना प्राप्त करना संभव होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन में इस पोर्टल से काफी लाभ होगा. मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल पर देश का कोई भी नागरिक उपहार के लिए बोली लगा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

उपहार पोर्टल से मुख्यमंत्री को प्राप्त सभी मूल्यवान उपहारों की पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन नीलामी की जाएगी. पोर्टल पर देश का कोई भी नागरिक उपहार के लिए बोली लगा सकता है, उच्चतम बोली लगाने वाले को विजेता घोषित किया जाएगा और वह उपहार उसे प्रदान किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पोर्टल से उपहारों की नीलामी से प्राप्त धन का उपयोग मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से हरियाणा के नागरिकों के कल्याण के लिए किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

8 साल पिछली सरकारों के 48 साल से भारी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की बधाई दी है. हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर चंडीगढ़ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस हरियाणा पर पहले प्रश्नचिह्न लगाया जाता था वह आज देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के नवनिर्माण में सभी सरकारों का योगदान है. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार के 8 साल पिछली सरकारों के 48 साल से भारी हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भाजपा की सरकार एक बार बनती है. वहीं, बार-बार बनती है. उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा हरियाणा में तीसरी बार भी सत्ता में आएगी. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी धन्यवाद दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit