हरियाणा में होगी सरकारी नौकरियों की बारिश, धांधली न होने का दिया आश्वासन

चंडीगढ़ । सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. पिछले लंबे समय से सरकारी नौकरियां कोरोंना और धांधली के चलते स्थगित की जा रही है. हरियाणा सरकार की तरफ से भर्ती माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की गई है. आप सभी इस बात से अवगत है कि पिछले दिनों हुई पुरुष सिपाही परीक्षा, एसआई भर्ती परीक्षा, एचसीएस प्री परीक्षा तथा डेंटल सर्जन परीक्षा में जमकर धांधली बाजी हुई.

CM

आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसी के चलते इन परीक्षाओं का रिजल्ट बीच अधर लटका हुआ है. युवा भी तैयारी करते करते थक चुके हैं. इसीलिए उन्हें भी जमकर रोष बना हुआ है. हरियाणा सरकार द्वारा भर्ती माफिया पर कार्यवाही करने के बाद घोषणा की गई है कि जल्द ही 50 हज़ार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. सरकार का कहना है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही यह भर्तियां करेंगे. प्रदेश सरकार की ओर से अधिकतर विभागों में होने वाली भर्तियों की मांग दोनों आयोगों को भेजी जा चुकी है. जो भी मांगे रहती है उन्हें आयोग के पास भेजने की प्रक्रिया भी चल रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

माफिया को पूरी तरह कमजोर किया

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के साथ पत्रकारों से हुई बातचीत पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा में पर्ची व खर्ची का सिस्टम पूरी तरह से रोक दिया है. उनका कहना है कि प्रदेश में भर्ती माफिया लंबे समय से अपनी जड़े जमाए हुए थे जिनको उन्होंने जड़ से उखाड़ फेंका है. विपक्षी सरकार ने भी हम पर हमला बोला है और हमें कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की लेकिन प्रदेश के सभी युवा जानते हैं कि भाजपा जजपा सरकार ने भर्ती माफिया को बिल्कुल पूरी तरह से कुचल दिया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि युवाओं के विकास के लिए यह कदम उठाए गए. तथा परीक्षा में आगे से कोई भी धांधली बाजी नहीं होगी.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

160 लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि भर्ती माफिया गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. तथा यह गिरोह बहुत से राज्यों में सक्रिय है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तथा पिछले 3 महीनों में इस घोटाले से जुड़े 3 बड़े गिरोह और 26 आरोपितों को STF ने भी पकड़ा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

इसके अतिरिक्त पटवारी परीक्षा में दर्ज 7 मामलों में 64 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है. नकल कराने व एक दूसरे के स्थान पर परीक्षाएं देने की घटनाएं भी बड़ी संख्या में सामने आई है. मुख्यमंत्री का कहना है कि उन्हें पूरी तरह से विश्वास है कि अब किसी भी भर्ती परीक्षा में कोई भी धांधली नहीं होगी तथा यह घटनाएं दोबारा नहीं दोहराई जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit