हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग समाप्त, कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें कई बड़े फैसलों को मंजूरी प्रदान की गई है. मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने बताया कि कैबिनेट में कुल 12 एजेंडे रखें गए थे, जिनमें से 11 पर प्रदेश कैबिनेट की मुहर लगी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश हित में इन एजेंडों को मंजूरी दी गई है और हरियाणा के चौतरफा विकास को लेकर प्रदेश की गठबंधन सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

Haryana CM Manohar Lal

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि रेजांगला चौक, गुरुग्राम से सेक्टर- 21, द्वारका के बीच बेहतर संपर्क प्रदान करने के लिए द्वारका मेट्रो रेल कनेक्टिविटी परियोजना की अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दी गई है. उन्होंने बताया कि 1687 करोड़ के डीपीआर का ये कार्य 2023 से शुरू होकर 2027 तक पूरा होने की संभावना है.

इसके अलावा, मंत्रिमण्डल की बैठक में पदमा योजना के मसौदे को स्वीकृति प्रदान की गई है. पूरे राज्य में वन ब्लाक- वन प्रोडेक्ट के तर्ज पर 143 ब्लाक में लघु उद्योग स्थापित होंगे. सीएम मनोहर लाल ने बताया कि फरीदाबाद के लिए GMDA की तर्ज पर FMDA व जेलों में सुधार के लिए 32 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा प्रदेश कैबिनेट ने 41 सदस्यों की HSGPC की एडहाक कमेटी बनाने को भी स्वीकृति दे दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit