हरियाणा में स्मॉग की चपेट में आए कई जिले, इस दिन तक मिलेगी राहत; पढ़े ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में स्मॉग से जूझ रहे लोगों को अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है. बेशक 23 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, लेकिन इसके कमजोर होने के कारण इसका असर हरियाणा में नहीं दिखेगा. सुबह के समय धुंध के कारण वाहन चालकों और सैर पर निकलने वाले लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे बचने के लिए वह सुबह घर से कम निकल रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

pollution delhi

फिर बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर

मौसम वैज्ञानिकों ने अभी तक आने वाले समय में किसी भी तरह की बारिश या मौसम खराब होने की संभावना नहीं जताई है. उधर, बहादुरगढ़ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 359 तक पहुंच गया, यह सबसे ज्यादा था. लोग फिर से प्रदूषण की चपेट में आ चुके हैं. कुछ दिनों पहले प्रदूषण से राहत मिली थी मगर फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

तापमान में आएगी गिरावट

हरियाणा में अभी अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. आने वाले दिनों में तापमान में भी कमी होगी. मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जता दियादिया था. फिलहाल, दिन के समय में तापमान में ज्यादा कमी होती नहीं दिखेगी.

हवा चली तो होगा स्मॉग कम

हवा में स्मॉग फैला हुआ है. साथ ही हवा न चलने और बारिश न होने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा पर नहीं पड़ेगा, लेकिन उसके बाद हवा चली तो स्मॉग से राहत मिल सकती है. हालांकि, यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी
जिला एक्यूआई
बहादुरगढ़ 350
फतेहाबाद 338
गुरूग्राम 331
बल्लभगढ़ 330
रोहतक 330
सिरसा 322
फ़रीदाबाद 322
भिवानी 317
हिसार 317
जींद 302
नारनौल 267
मानेसर 265
कैथल 253
कुरूक्षेत्र 234
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit