हरियाणा कैबिनेट में इन फैसलों पर लगीं मुहर, 20 अगस्त से शुरू होगा मॉनसून सत्र

चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग हुई जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी.बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ-2 प्रदेश के तमाम कैबिनेट व राज्य मंत्रियों ने भी शिरकत की. मीटिंग के बाद खुद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी. सभी ने भारतीय हॉकी टीम को जीत की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने हॉकी खिलाड़ियों के सम्मान में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हॉकी टीम में शामिल प्रदेश के दो खिलाड़ियों को 2.5-2.5 करोड़ रुपए व ग्रुप बी सीनियर कोच की नौकरी दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

haryana cm

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में मानसून सत्र 20 अगस्त से बुलाएं जाने का निर्णय लिया गया है. सत्र की अवधि हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय की जाएगी लेकिन ऐसा अनुमान है कि सत्र तीन दिन से अधिक नहीं चलेगा.

मानसून सत्र में अपनाया जाएगा कोरोना प्रोटोकॉल

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि सत्र की अवधि का समय विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय होगा. कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा. शारिरिक डिस्टेंस के नियमों का पालन करना होगा. सभी मंत्रियों, विधायकों व अधिकारियों की सदन में इंट्री से पहले थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

कैबिनेट में इन फैसलों पर लगीं मुहर

  1. किसानों को आपसी जमीन अदला-बदली करने में स्टाम्प ड्यूटी में राहत प्रदान की गई है.
  2. सरकार ने कैबिनेट में लैंड बैंक बनाने की मंजूरी दी है.
  3. टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी में एमेंडमेंट करके कैबिनेट की मंजूरी दी गई है. नियमित अध्यापकों को पहले ऑप्शन दिया जाएगा. बाद में गेस्ट टीचर को ऑप्शन रहेगा. दिव्यांग अध्यापकों के लिए भी नियमों में बदलाव किया गया है. इस पॉलिसी में अध्यापकों के साथ-साथ क्लर्क और चपरासी भी शामिल होंगे.
  4. रेंटल पॉलिसी को भी कैबिनेट की मंजूरी मिलीं है.
  5. कर्मचारियों के लिए ह्यूमन रिसोर्स के नाम से नया विभाग बनाने का निर्णय लिया गया है.
  6. हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके माध्यम से अनुबंध आधार पर भर्ती की जाएगी.
  7. हिसार के एयरपोर्ट का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम पर किए जाने को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit