पंचकूला | हरियाणा के पंचकूला में 17 अक्टूबर को हरियाणा की नई BJP सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. ऐसे में VVIP मूवमेंट को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. बुधवार और गुरुवार यानि आज और कल चंडीगढ़ तथा पंचकूला में कई सड़कें बंद रहेगी और कई सड़कों पर रूट डायवर्ट किया गया है.
VVIP आवागमन के दौरान दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट पॉइंट से ट्रिब्यून चौक, पूर्व मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट पॉइंट और मध्य मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट पॉइंट से ढिल्लों बैरियर तक यातायात को डायवर्ट/ प्रतिबंधित किया जाएगा. सुबह करीब साढ़े 11 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक इन सड़कों पर सामान्य ट्रैफिक की आवाजाही पर पूर्णतः रोक रहेगी.
पंचकूला में बंद रहेंगे कई रूट
पंचकूला में बीजेपी सरकार के शपथग्रहण समारोह को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात प्रबंधन के मद्देनजर पार्किंग और सड़क मार्गों की एडवाइजरी जारी की है. आम नागरिकों को सलाह दी गई है कि शालीमार ग्राउंड की तरफ जाने वाले मार्गों की तरफ वाहन लेकर न जाएं.
वहीं, शपथग्रहण समारोह में शिरकत करने वाले विधायकों, सांसदों, वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस अधिकारियों, उद्योगपतियों और सरकारी कर्मचारियों के लिए पार्किंग की अलग- अलग व्यवस्था की गई है. निमंत्रण के साथ QR कोड भी जारी किया जा रहा है, ताकि गूगल मैप से जाकर वाहन पार्क करने वाली जगह तक आसानी से पहुंचा जा सके.
#TrafficAdvisory :-
In view of the VVIP visit on 16.10.2024, the general public is hereby informed that:- #WeCareForYou pic.twitter.com/eMkKFcdxlB— Chandigarh Traffic Police (@trafficchd) October 16, 2024
विधायकों के लिए पार्किंग स्थल
सभी सांसद, विधायकों और अति गणमान्य अतिथियों के वाहन बेला विस्टा चौक (शहीद मेजर संदीप सांखला चौक) पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर-6 ट्रैफिक लाइट पार करके बाएं तरफ टर्न लेकर सामने पंजाब नेशनल बैंक पार्किंग एरिया में व्यवस्था होगी.
आमजन के लिए बंद रहेगी ये सड़कें
- सेक्टर- 5 का शालीमार ग्राउंड के दोनों तरफ का रूट बंद रहेगा.
- बेलाबिस्टा/ संदीप मेजर संदीप सांखला चौक (उसके बाई तरफ) हैफेड चौक, सेक्टर- 4 और 5 का ट्रैफिक लाइट पॉइंट.
- तवा चौक/ शहीद, ऊधम सिंह चौक, सेक्टर-9 और 10 ट्रैफिक लाइट पॉइंट, सेक्टर- 8 और 9 ट्रैफिक लाइट पॉइंट, शक्ति भवन और गीता चौक दोनों तरफ से बंद रहेंगे.