चंडीगढ़ | अपने तल्ख अंदाज के लिए जाने वाले ऐलनाबाद से INLD विधायक अभय चौटाला को विधानसभा से एक बार फिर निष्कासित कर दिया गया है. विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को कुछ आपत्तिजनक शब्द कहने का आरोप चौटाला पर लगा है. जिसके बाद, उन्हें 1 दिन के लिए सदन से बाहर निकाला गया है. बता दें कि अभय ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश में डार्क जोन में भूमिगत जल स्तर को सुधारने के लिए सरकार के प्रयासों पर सवाल पूछा था.
चौटाला और स्पीकर की बहस
प्रश्नकाल के दौरान विधायक अभय चौटाला ने डार्क जोन का मुद्दा उठाया. उन्होंने सवाल किया कि गिरते भू जल स्तर के कारण कई गांवों में ट्यूबवेल का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. इस सवाल में एक और सवाल जोड़ने पर स्पीकर ने उन्हें टोका, जिसको लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई.
दरअसल, इस सवाल पर मंत्री के जवाब देने के बाद अभय चौटाला बोल रहे थे तो स्पीकर ने उनके सवाल को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि आप सप्लीमेंट्री सवाल पूछे. इसी को लेकर दोनों के बीच हुई बहस के दौरान अभय चौटाला ने स्पीकर को आपत्तिजनक शब्द कह दिए.
अभय चौटाला ने कहा कि सदन का कोई सदस्य सवाल पूछता है तो बजाय मंत्री के जवाब देने के आप (स्पीकर) बीच में बोल पड़ते हो. आप सरकार के मंत्रियों का बचाव करते हों जबकि आपको सदन के मेंबरों का साथ देना चाहिए. उन्होंने स्पीकर पर भेदभावपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप लगाया.
आखिर में स्पीकर ने उन्हें एक दिन के लिए निष्कासित करते हुए सदन से बाहर जाने को कहा. इस दौरान भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई और अभय चौटाला को सदन से बाहर करने के लिए मार्शल तक पहुंच गए थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!