हरियाणा CET में प्रश्न दोहराने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, खट्टर सरकार ने HSSC को दिया नोटिस

चंडीगढ़ | हरियाणा में 32,000 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली सीईटी की मुख्य परीक्षा एक बार फिर विवादों से घिर गई है. अब परीक्षा में 41 सवाल दोबारा से दोहराए जाने का मामला पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार और HSSC को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के आदेश जारी कर दिए हैं. कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 20 सितंबर की तारीख तय कर दी है. याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट को बताया कि HSSC ने CET की परीक्षा 2 दिन तक आयोजित की थी.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Haryana CET HSSC CET

जानें क्या था पूरा मामला?

बता दें कि इन दोनों परीक्षाओं में करीब 22000 ऐसे आवेदक थे जो पहले और दूसरे दिन में अन्य पदों के लिए परीक्षा में शामिल हुए. याचिका में याची की ओर से कहा गया है कि पहले दिन हुई परीक्षा में 41 सवाल ऐसे थे जिन्हें अगले दिन 7 अगस्त को आयोजित परीक्षा में भी वापस से पूछ लिया गया. याचिकाकर्ता का कहना है कि ऐसी स्थिति में पहले दिन परीक्षा देने वाले आवेदकों को अगले दिन होने वाली परीक्षा में इन प्रश्नों का लाभ मिल गया. इसलिए इस परीक्षा को लेकर सवाल उठाना बेहद लाजमी है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

इस दिन आयोजित हुई थी परीक्षा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ग्रुप सी भर्ती की ग्रुप 56 परीक्षा में पूछे गए 41 प्रश्न ग्रुप 57 के पेपर में दोहराए गए. दोनों ग्रुप के प्रश्नों में कई प्रकार का क्रमांक भी एक साथ कर दिया गया. परीक्षा में हिंदी में पूछे गए 5 प्रश्नों में से 4 प्रश्न 6 और 7 अगस्त की परीक्षा में फिर पूछे गए. वहीं, हरियाणा में भर्ती परीक्षा में यह पहला कारनामा नहीं है, इससे 3 महीने पहले भी एचपीएससी ने एससीएस परीक्षा में 38 प्रश्न दोहरा दिए थे.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

लिया गया था स्क्रीनिंग टेस्ट

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने रविवार और सोमवार को परीक्षा आयोजित की थी. रविवार को ग्रुप 57 की परीक्षा हुई. इसके लिए 5697 पद हैं. यह परीक्षा 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए थी. सोमवार को ग्रुप- 56 की परीक्षा हुई, जो स्नातक स्तर की थी और 6419 पद स्वीकृत हैं. इसके लिए HSSC की ओर से केवल स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit