हरियाणा-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, 2 घंटे के दौरान होगी खुशनुमा बारिश

चंडीगढ़ | मार्च के पहले ही दिन मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों के दौरान हरियाणा एनसीआर, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली के आसपास सुबह के समय मौसम खुशनुमा बना रहता है. झज्जर में सुबह के समय बारिश देखने को मिली है.

Barish Weather

तीन राज्यों में हो रही हल्की बारिश

दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विज्ञान भवन द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, बुधवार (1 मार्च) को दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के यूपी और हरियाणा के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने दिल्ली, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम) करनाल, महम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा), हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा (यूपी) और आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. मध्यम बारिश होगी. हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है.

फरवरी में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड

राजधानी में फरवरी माह में गर्मी ने 72 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 1951 से 2023 तक फरवरी का यह महीना तीसरी बार सबसे गर्म रहा लेकिन बुधवार को हुई बारिश के बाद गर्मी पर काबू पाने के आसार हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

मार्च से मई तक का मौसम

मौसम विभाग ने अगले दो महीने के लिए गर्मी का अनुमान भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार मार्च से मई के दौरान पूर्वोत्तर, पूर्व और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे नीचे रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit