चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम विभाग ने अपनी ताजा अपडेट में इसकी जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि प्रदूषण से भी कई जिलों को राहत मिलेगी. दरअसल, एक पश्चिमी विश्वोभ जल्द ही सक्रिय होने वाला है जिससे मौसमी प्रणाली में बदलाव देखने को मिलेगा. साथ ही, प्रदूषण से भी राहत मिलेगी.
मौसम शुष्क रहने की संभावना
राज्य के 10 शहरों का एक्यूआई 200 के पार जा रहा है. इसके साथ ही, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से ऊपर चला गया. बुधवार को मौसम में बदलाव के कारण करनाल में रात का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
तेज हवाएं बढ़ाएंगी परेशानी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में आमतौर पर 18 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में रुक- रुक कर हवाएं चलने की संभावना है जिससे दिन का तापमान बढ़ने की बढेगा. लेकिन रात के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है.
सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा छाएगा. 18 फरवरी की देर रात से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव की संभावना है. इसके चलते 19 से 21 फरवरी तक प्रदेश में रुक- रुक कर बादल छाए रहने, गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ने और कहीं- कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश देखने को मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!