चंडीगढ़ | अब देश भर के टोल प्लाजा पर वाहन चालकों और यात्रियों को प्राथमिक उपचार मिल सकेगा. NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने सभी टोलों पर चिकित्सा सहायता पोस्ट स्थापित करना शुरू कर दिया है. इनके पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद अब इन्हें देश भर के टोल प्लाजा पर लगाया जा रहा है.
इन चिकित्सा सहायता चौकियों पर घायलों के साथ- साथ रक्तचाप, हृदय रोग एवं मधुमेह आदि के कारण तबीयत खराब होने की स्थिति में भी उपचार दिया जायेगा. प्राथमिक उपचार के बाद केंद्र हाईवे पर सफर के दौरान अक्सर हादसे होते रहते हैं सड़कों की हालत में सुधार के साथ वाहनों की रफ्तार भी बढ़ रही है. ऐसे में आए दिन थोड़ी सी लापरवाही से हादसे हो जाते हैं. अधिकांश राजमार्ग शहरों और कस्बों के बाहर से निकाले जा रहे हैं. इस कारण दुर्घटना के बाद तत्काल प्राथमिक उपचार नहीं हो पाता है.
त्वरित इलाज से बचेगी जान
हाईवे पर हर 50 किमी पर ट्रॉमा सेंटर बनाने की सरकार की योजना है लेकिन अभी तक इसका काम शुरू नहीं हुआ है. घायलों को शीघ्र उपचार देकर कई लोगों की जान बचाई जा सकती है. हाईवे पर हादसों के साथ- साथ वाहन चालकों व राहगीरों को ब्लड प्रेशर, हाई ब्लड शुगर, हृदय रोग, उल्टी व दौरे की समस्या का भी सामना करना पड़ता है.
पैरा मेडिकल ऑफिसर की पदस्थापना की जाएगी
अब घायलों और बीमारों को तुरंत प्राथमिक उपचार मिल सकेगा. एनएचएआई ने सभी टोल प्लाजा पर चिकित्सा सहायता पोस्ट स्थापित करना शुरू कर दिया है. देश के चुनिंदा टोलों पर इनका पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था, इसके बेहतर नतीजे सामने आए हैं. उसके बाद, सभी टोल प्लाजा पर चिकित्सा सहायता चौकी स्थापित करने का काम शुरू हो गया है.
इन पदों पर पारा मेडिकल ऑफिसर की पदस्थापना आठ- आठ घंटे की शिफ्ट में की जा रही है. घायलों के इलाज के लिए दवा व उपकरण चौकी पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं, दर्द निवारक दवा, खून बहना बंद, बीपी व शुगर पर नियंत्रण, दौरे व हार्ट अटैक की तत्काल दवा दी जा रही है.
अधिकारी ने कही ये बात
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!एनएचएआई के दिशा- निर्देशों में सभी टोल प्लाजा पर चिकित्सा सहायता पोस्ट स्थापित करना शामिल है. हापुड़, नोएडा, मेरठ, सोनीपत और दिल्ली और महानगरों के आसपास के टोल प्लाजा में मेडिकल पोस्ट की पायलट परियोजना सफल रही है. अब इन्हें देश भर के टोल प्लाजा पर लगाया जा रहा है. इस साल सभी टोल पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. घायलों व बीमारों को हायर मेडिकल सेंटर ले जाने की भी सुविधा दी जा रही है. इससे आपात स्थिति में लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी- बृजेन्द तिवारी, परियोजना अधिकारी, NHAI