चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज के विभागों से संबंधित सबसे अधिक सवाल लगें. विज ने बारी बारी सभी का जबाव दिया. उन्होंने कहा कि डबवाली सहित प्रदेश में कही भी फर्जी आयुष्मान कार्ड बनें है तो उनकी जांच कराई जाएगी. डबवाली में 500 फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने का मामला कांग्रेस विधायक अमित सिहाग उनके संज्ञान में लाएं थे.
उन्होंने कहा कि छः नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे. पहले कार्यकाल के दौरान प्रदेश भर में 6 सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोले गए हैं. वह व्यक्तिगत तौर पर चाहते हैं कि हरियाणा के प्रत्येक जिले में नर्सिंग कॉलेज खोले जाएं. निजी कालेजों में पढ़ाई ठीक नहीं है. वर्ष 2014 की तुलना में अपने पहले कार्यकाल के दौरान एमबीबीएस की सीटों को दोगुना से बढ़ाकर 1685 कर दिया. बीडीएस की सीटें बढ़ाकर 850 और एमडीएस की सीट बढ़ाकर 258 की गई है. बीएम एस की सीटें 610, होम्योपैथिक की सीट 50 , बीएससी नर्सिंग की 1850 और एमपीएचडब्ल्यू की 1620 सीटें की है. वहीं एम् एससी नर्सिंग सहित अन्य पाठ्यक्रमों की सीटों में बढ़ोतरी की है.
विज ने कहा कि खानपुर कलां में उपस्थित बीपीएस महिला चिकित्सा महाविद्यालय में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के मानदंडों के अनुसार पदों को भरने के प्रयास किए जा रहे हैं. न्यायालय में चल रहे मामलों के कारण कुछ पद रिक्त हैं और मुकदमों में उठाएं गए मुद्दों के निपटारे के बाद भर लिए जाएंगे. महाविद्यालय में चिकित्सीय संकाय के 171 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 93 भरें है. पैरा चिकित्सकों के 267 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 82 भरें है. कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि सरकार जल्दी विशेषज्ञ डाक्टरों के खाली पदों को भरने का काम करें. कालेज में ओपीडी 5-6 हजार से कम होकर 1-2 हजार रह गई है.
हाट गांव में बनेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार जींद जिले के हाट गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बनवाएगी. इसके निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है. इसके निर्माण पर करीब 640.85 लाख रुपए लागत आने का अनुमान है. निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है.
करनाल, अंबाला में भी क्या 95% पद खाली ?
कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली ने सफीदों में डाक्टरों के 95% पद खाली होने पर स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि अंबाला, करनाल ओर जगाधरी में भी यही स्थिति है. इस पर अनिल विज ने कहा कि उनकी सरकार के लिए पुरा हरियाणा एक समान है. इसलिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों को समान रूप से नियुक्ति दी जाएगी. शीघ्र ही 500-600 डाक्टरों की भर्ती की जाएगी.
जयंती देवी मंदिर के सामने बनेगा सामुदायिक केंद्र और पार्क
अनिल विज ने कहा कि जींद में जयंती देवी मंदिर के सामने सामुदायिक केंद्र व पार्क स्थापित करने हेतु 124 कनाल,4 मरले भुमि की पहचान की गई है. भूमि का स्वामित्व बागवानी विभाग के पास है. इस संबंध में नगर परिषद जींद ने 17 फरवरी 2021 को बागवानी विभाग को पत्र लिखा है जिसमें भूमि हस्तांतरण का अनुरोध किया है.
जमीन हस्तांतरित होने, पशुपालन व डेयरी विभाग द्वारा अस्थाई नंदीशाला को दूसरी जगह पर स्थानांतरित करने के बाद नगर परिषद सामुदायिक केंद्र व पार्क को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू करेगा. बरवाला में नगर पालिका के नए भवन निर्माण पर करीब 230 लाख रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है. औपचारिकताएं पूरी होने व फंड की उपलब्धता होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!