हरियाणा BJP में नए सिरे से शुरू होगा सदस्यता अभियान, इस नेता को बनाया गया संयोजक

चंडीगढ़ | हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने से उत्साहित नजर आ रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब नए सिरे से सदस्यता अभियान शुरू करने का फैसला लिया है. इसके लिए पार्टी ने एक संयोजक और 4 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है. एडवोकेट वेदपाल को सदस्यता अभियान का संयोजक बनाया गया है.

BJP

BJP प्रदेश महामंत्री ने जारी किए आदेश

जिन चार सदस्यों को जगह दी गई है, उनमें संदीप जोशी, अशोक गुर्जर, वरुण श्योराण, गोपाल शर्मा और मीना परमार शामिल हैं. बीजेपी संगठन ने इन सब नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू करने की घोषणा की है. यह आदेश बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया ने प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली के परामर्श के बाद जारी किए हैं.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

इसको लेकर कल दिल्ली में दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई गई है. बैठक की अध्यक्षता विनोद तावड़े करेंगे. इस बैठक के बाद पता चलेगा कि हरियाणा में सदस्यता अभियान कब से शुरू होगा. बता दें कि हरियाणा में 32 लाख भाजपा मैंबरशिप है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit