मौसम विभाग का अलर्ट हरियाणा के साथ इन राज्यों में होगी बारिश

चंडीगढ़ । उत्तर भारत में लगातार बदल रहे मौसम के संबंध में मौसम विभाग की ओर से भविष्यवाणी की गई है. भारत में पाकिस्तान के पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम ने रुख बदल लिया है. इसकी वजह से मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, एनसीआर में मौसम बदल गया है. एक तरफ सुबह-शाम के वक्त ठंड है तो दिन के समय मौसम गर्म बना हुआ है. उत्तर भारत के मौसम विभाग के अनुसार ठंड का मौसम अभी पूरी तरह से गया नहीं है. एक बार दोबारा से ठंडे मौसम की वापसी होना संभावित है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी भारत में टेंपरेचर सामान्य से ज्यादा है. इसमें पश्चिमी मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य शामिल है.

यह भी पढ़े -  शिक्षा विभाग का फैसला: हरियाणा में स्कूली बच्चों की बनेगी अपार आईडी, मिलेंगे अनगिनत फायदे

Barish Image

हरियाणा जैसे मैदानी राज्यों में रहेगा इस प्रकार का मौसम

मैदानी राज्यों की बात करें तो हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में वर्षा होने की आशंका है. दिल्ली में भी आने वाले दिनों में वर्षा हो सकती है. बिहार के पटना में अभी से ही गर्मी ने धावा बोल दिया है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में आने वाले दिनों में टेंपरेचर बढ़ने लगेगा. आसपास के राज्यों पर भी इसका असर दिखाई देगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit