हरियाणा में मिड-डे-मील कर्मियों को नए साल का तोहफा, मिली 5 लाख तक फ्री इलाज की सुविधा

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने सूबे के सरकारी स्कूलों में कार्यरत मिड-डे-मील कर्मियों को नए साल पर विशेष तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का दायरा बढ़ाते हुए मिड- डे- मील कर्मियों को 5 लाख रूपए सालाना तक मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ देने का फैसला लिया है. इन कर्मियों को आयुष्मान- भारत चिरायु हरियाणा योजना के तहत इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए उनके मानदेय में से सालभर में एक बार 1,500 रूपए की कटौती की जाएगी.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

mid day meel news

5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज

इस राशि का भुगतान कर मिड- डे- मील कर्मी राज्य के किसी भी अस्पताल में 5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.  बीमा योजना के दायरे में आने के बाद मिड- डे- मील कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को इस योजना का निःशुल्क लाभ मिलेगा. बता दें कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को सरकार पहले ही बीमा योजना के दायरे में ला चुकी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

HKRN के माध्यम से पंजीकृत

प्रदेश की मनोहर सरकार ने इन कर्मचारियों को प्राइवेट ठेकेदारों के चंगुल से मुक्त कर हरियाणा कौशल रोजगार निगम में पंजीकृत किया है. अब ऐसे सभी कर्मचारी राज्य सरकार के माध्यम से अलग-अलग सरकारी विभागों, बोर्ड एवं निगमों में अनुबंध पर काम करते हैं, जिससे उनका पीएफ भी कटता है और अवकाश समेत तमाम सुविधाओं का लाभ भी उठा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

ऐच्छिक होगी योजना

हरियाणा के मौलिक शिक्षा निदेशक की ओर से राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए आदेश में सभी मिड- डे- मील कर्मियों का डाटा मुख्यालय मंगवाया गया है. वहीं, मुफ्त चिकित्सा सुविधा की योजना इन कर्मचारियों की इच्छा पर निर्भर करेगी. उनकी सहमति से ही 1,500 रूपए की कटौती मानदेय से की जाएगी और इसके लिए किसी को बाध्य नहीं किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit