मिशन बुनियाद: पूरे प्रदेश में 75018 विद्यार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, ये है परीक्षा की टाइमिंग

चंडीगढ़ | मिशन बुनियाद के तहत, नवीन शैक्षणिक सत्र 2023-24 की फाउंडेशन लेवल-1 परीक्षा, 7 फरवरी 2023 को कक्षा 8वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक होगी. इसके लिए पूरे प्रदेश के 75018 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, कुरुक्षेत्र जिले से 3281 विद्यार्थी फाउंडेशन लेवल-1 की परीक्षा में शामिल होंगे. जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. तरसेम कौशिक ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले में ब्लॉक स्तर पर फाउंडेशन लेवल-1 की परीक्षा के लिए कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Mission Buniyaad

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

फाउंडेशन लेवल-1 परीक्षा का रिजल्ट 14 फरवरी को जारी किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा 22 फरवरी को होगी. जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह मलिक ने बताया कि फाउंडेशन लेवल-1 परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही सभी स्कूल प्रमुखों को छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

फाउंडेशन लेवल-1 परीक्षा के लिए छात्र एडमिट कार्ड buniyaadhry.com/registration/welcome/downloadAdmitCard लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित विद्यालय प्रमुख 7 फरवरी 2023 को निर्धारित समय दोपहर 12.30 बजे छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक ले जाने की व्यवस्था करेंगे.

चयनित को जेईई, नीट और एनडीए की कोचिंग मिलेगी

जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. तरसेम कौशिक ने बताया कि फाउंडेशन लेवल दो की परीक्षा के बाद चयनित छात्रों को जेईई, नीट और एनडीए की नि:शुल्क कोचिंग मिलेगी. इन परीक्षाओं के लिए छात्रों की नींव शुरू से ही तैयार की जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit