मोहाली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ ये खास उपलब्धि हासिल करेंगे विराट कोहली, दोनों टीमें अभ्यास में जुटी

चंडीगढ़ । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. बता दें कि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ पीसीए स्टेडियम मोहाली में अपने केरियर का 100 वां टेस्ट मैच खेलने जा रहें हैं. यह टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च (Between India and Sri Lanka) तक खेला जाएगा. फिलहाल भारत दौरे पर श्रीलंका की टीम तीन मैचों की T-20 सीरीज खेलने में व्यस्त हैं.

Virat Kohli

साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली अब तक 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 99 टेस्ट मैच में 50 से ज्यादा की औसत से 7962 रन बनाए हैं. केरियर के सौवें टेस्ट के दौरान विराट कोहली के पास 8 हजार टेस्ट रन पूरे करने का मौका रहेगा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

विराट कोहली 99 टेस्ट में 27 शतक और 28 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके साथ ही केरियर के सौवें टेस्ट में वो शतक लगाकर इसे यादगार बनाने की कोशिश करेंगे. मोहाली क्रिकेट स्टेडियम के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके विराट कोहली की शानदार यादें भी जुड़ी हुई है.

नेट प्रैक्टिस में जुटे खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी मोहाली स्टेडियम में अभ्यास करने में जुट गए हैं. इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, हनुमा विहारी,जयंत यादव,सौरभ कुमार और मंयक अग्रवाल नेट प्रेक्टिस करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

भारतीय बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस करवाने के लिए लोकल गेंदबाज रमनदीप,साहिल खान, हैरी धालीवाल, लवदीप, अभिनव शर्मा, रोहित कुमार, प्रिंस बलबंत राय, आर्यमन सिंह, गौरव चौधरी,तेजप्रीत सिंह और सक्षम को बुलाया गया है. भारतीय स्टार बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने को लेकर इन गेंदबाजों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

श्रीलंका टीम भी पहुंच चुकी है चंडीगढ़

वहीं श्रीलंका टेस्ट टीम के 10 खिलाड़ी भी मोहाली टेस्ट के लिए चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं. इन खिलाड़ियों में अविष्का गुणावर्धने, प्रभात कुमारगे, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, अजंता मदुरासिंघे,दर्शना गामागे, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने और सुरंगा लकमल शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit