चंडीगढ़ में VIP नंबरों की बोली पर पानी की तरह बहा पैसा, 20 लाख में बिका 0001 नंबर

चंडीगढ़ | शौक भी बड़ी चीज है. वहीं, जब बात कार के शौक की आती है तो लोग महंगी से महंगी कार खरीदते हैं. इससे भी दिलचस्प बात यह है कि कार के शौकीन अपनी गाड़ी के लिए VIP नंबर की खरीद पर लाखों रूपए खर्च कर देते हैं. ऐसा ही चंडीगढ़ में नीलामी के दौरान देखने को मिला है, जहां एक शख्स ने अपनी कार के लिए 20 लाख रुपए के महंगे दाम में VIP नंबर खरीदा है.

VIP Number Craze

VIP नंबर प्लेट का बढ़ा चलन

आजकल वीआईपी नंबर प्लेट का चलन तेजी से बढ़ रहा है और लोग अपनी कारों पर ऐसे विशेष नंबर लगवाने के लिए लाखों रुपये खर्च करने में भी हिचकिचाते नहीं हैं. कई बार तो यह देखा गया है कि लोग वाहन से ज्यादा खर्च वीआईपी नंबर के लिए करते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के स्कूली विद्यार्थियों की हुई बल्ले- बल्ले, दिसंबर में है बंपर छुट्टियां; यहाँ देखें पूरे लिस्ट

चंडीगढ़ से पानी की तरह बहा पैसा

चंडीगढ़ में वाहनों के VIP नंबर की नीलामी में सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. एक व्यक्ति ने CH01- CX- 0001 नंबर प्लेट 20 लाख 70 हजार रुपए में खरीदी. यह कीमत कार की कीमत से भी ज्यादा है. चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण (RLA) की नीलामी में प्रशासन को 1 करोड़ 92 लाख 69 हजार रुपए मिले हैं.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ में 2 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, यहां देखें कौन सी सड़कें रहेगी बंद और कौन-सी रहेगी चालू

लाखों में बिके नंबर

लोगों में वीआईपी नंबर की खरीद के लिए जबरदस्त क्रेज देखा गया. चंडीगढ़ आरएलए में 25 से 27 नवंबर तक नई वाहन पंजीकरण संख्या श्रृंखला “CH01- CX” और पिछली श्रृंखला के बचे हुए फैंसी/विशेष नंबरों की ई- नीलामी कराई गई थी. इसमें एक व्यक्ति ने CH01- CX- 0001 नंबर प्लेट को 20 लाख 70 हजार रुपए में खरीदा. दूसरा नंबर CH01- CX- 0007 8 लाख 90 हजार में बिका है, जबकि 8 लाख 11 हजार में CH01- CX- 0005 खरीदा गया.

यह भी पढ़े -  नेता विपक्ष का नाम चुनने में अभी भी असमंजस की स्थिति में हरियाणा कांग्रेस, दौड़ में शामिल यह नाम

कुछ अन्य खास नंबरों की बात करें तो इनमें CH01- CX- 0009 की नीलामी 7 लाख 99 हजार रुपए, CH01- CX- 9999 नंबर 6 लाख 1 हजार रुपए रुपए, CH01- CX- 0004 नंबर 4 लाख 91 हजार रुपए, CH01- CX- 0006 नंबर 4 लाख 71 हजार रुपए, CH01- CX- 0003 नंबर 4 लाख 61 हजार रुपए, CH01- CX- 0008 नंबर 4 लाख 61 हजार रुपए और CH01- CX- 0002 नंबर 37 हजार 100 रुपए में खरीदा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit