हरियाणा में कक्षा 6 से 12 तक शुरू होगी नैतिक शिक्षा की पढ़ाई, छात्रों को मिलेंगे अतिरिक्त 10 अंक

चंडीगढ़ | नई शिक्षा नीति के तहत, हरियाणा में कक्षा 6वीं से 12वीं तक नैतिक शिक्षा शुरू होगी. इस सत्र (2023- 24) से 12 लाख छात्र पढ़ेंगे. कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए एक ही किताब होगी. 1 किताब कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए होगी और 1 किताब कक्षा 11वीं- 12वीं के छात्रों के लिए होगी. इनमें नए पाठ जोड़े गए हैं. इसे हिंदी के शिक्षक ही पढ़ाएंगे और छात्र को परीक्षा में 10 अंक मिलेंगे. तीनों पुस्तकें शिक्षा विभाग (Education Dept) द्वारा प्रकाशित की गई हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

Books

6वीं से 8वीं तक होंगे ये पाठ

प्रकृति के प्रति सम्मान, जिज्ञासु अर्जुन, सफलता का मूल मंत्र, विश्वास, शिष्टाचार, लक्ष्य के प्रति भावना और समर्पण, नियमों का पालन करना सीखें, अपने दोस्त बनें, दुश्मन नहीं, कड़ी मेहनत ही सच्ची धन है, जिस पर हमें गर्व है. दान, नम्रता ही जीवन के असली आभूषण हैं, मनुष्य का आंतरिक शत्रु, गणितज्ञ भास्कराचार्य, गुरु पर्व आदि.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 1 दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट, जमीन की रजिस्ट्री कराना होगा महंगा

9वीं- 10वीं में ये होंगे ये पाठ

मनुष्य के पुरुषार्थ को ईश्वर का आश्रय, बुद्धि अच्छी हो, अच्छाई पर दृढ़ रहे, बड़ों के सामने नम्रता- अहंकार न हो, कचरे से अलगाव, ज्ञान की कहानियाँ, माँ का आदर्श, आधार दृढ़ हो- जीवन अच्छा हो आदि.

11वीं- 12वीं में होंगे ये पाठ

अहिंसा, निर्भयता, क्रोध, क्षमा, वीर सावरकर, विश्व बन्धुत्व एवं मानवता, संतुलित जीवन, कमजोरी छोड़ो, दृढ़ संकल्प अपनाओ, दुविधा से ऊपर उठो, कार्य में कुशलता लाओ आदि.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit