हरियाणा पुलिस में लगभग 24 हज़ार से ज्यादा पद खाली, 6600 पदों पर अभी चल रही है भर्ती

चंडीगढ़ । हरियाणा पुलिस विभाग में कर्मचारियों के 24हज़ार 181 पद खाली है. महिला कर्मचारियों के भी 4498 स्वीकार पदों में से 1383 पद खाली पड़े हैं. पुलिस विभाग में कुल 74 हज़ार 910 पद स्वीकार किए गए हैं.इन पदों पर भर्ती करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कांस्टेबल के 5500 पद तथा कॉन्स्टेबल ( महिला ) 1100 पद यानी कुल 56 पदों पर भर्ती की जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

anil vij

मैम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू और 9 जून से बीजेपी विधायक राजकुमार गौतम ने ग्रह मंत्री अनिल विज से सवाल किये जिसके जवाब में अनिल विज ने यह जानकारी दी है. अनिल विज ने बताया कि दुर्गा वन के तहत 698 महिला सिपाही, 400 पुरुष सब इंस्पेक्टर, 65 महिला सब इंस्पेक्टर की भर्ती करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग को मांग पत्र भेजा गया है.इन पदों में से 1462 पद अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है. हरियाणा पुलिस में अभी भी स्वीकृत पदों के मुकाबले 1383 पद खाली पड़े हैं. इन पदों में से सबसे अधिक 1324 सिपाही 58 सब इंस्पेक्टर और एक महिला निरीक्षक का पद खाली है. अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में महिलाओं के लिए 4498 पद स्वीकार किए गए जिनमें से 3115 भरे हुए है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

बैकलॉग को प्रमोशन से भरेगी सरकार

गृह मंत्री ने बताया कि पुलिस में अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के बैकलॉग को सरकार प्रमोशन से भरेगी. विभाग में अनुसूचित जाति के कुल 10 हज़ार 46 जवान कार्य कर रहे है तथा 440 का बैकलॉग है. सरकार के आदेश के अनुसार 4 मई 2018 तक के एससी बैकलॉग को पूरा किया गया. अभी फिलहाल 440 का बैकलॉग भी प्रमोशन, रिटायरमेंट तथा कर्मचारियों की मृत्यु के कारण हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit