हरियाणा CET में एक से अधिक भरे गए फॉर्म आयोग के लिए बने सिरदर्द, लेटेस्ट भरा फार्म होगा मान्य

चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी और डी, महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल व TGT के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें ग्रुप सी के 32 हजार, डी के 12 हज़ार, महिला और पुलिस कॉन्स्टेबल के 6,000 पद व टीजीटी के 7,500 पद शामिल है. ग्रुप सी और डी की सभी भर्तियां कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के माध्यम से की जाएंगी. ग्रुप सी के लिए सीईटी का आयोजन हो चुका है और अब इसके दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित की जाने की तैयारी चल रही है. आयोग की तरफ से इसका शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Haryana CET HSSC CET

लेटेस्ट भरा फार्म होगा मान्य

मिल रही खबरों के अनुसार, ग्रुप सी की परीक्षा 20 जून से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेंगी. ग्रुप डी के लिए सीईटी का आयोजन सितंबर माह में संभावित है. हरियाणा में ग्रुप C और D के लिए 60 हजार पदों पर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) भर्ती करने जा रहा है. इसके लिए 10 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है. कुछ युवा आवेदकों ने भर्ती के लिए एक से अधिक फॉर्म भर दिए हैं. ये फॉर्म आयोग के लिए चिंता का विषय बन चुके हैं. अब HSSC ऐसे फॉर्मों को डिलीट करने जा रहा है. आवेदक ने जो लेटेस्ट फॉर्म भरा है वही स्वीकार होगा.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

सीईटी के फॉर्म में क्वालिफिकेशन अपडेट करने की नहीं जरूरत

फिलहाल, आयोग की तरफ से ग्रुप डी के लिए फिर से पोर्टल खोला जा रहा है ताकि जिन युवाओं ने आवेदन नहीं किया है. वह इन पदों के लिए आवेदन कर पाए. सीईटी के फार्म में क्वालिफिकेशन को अपडेट न कर पाने के प्रश्न के जवाब में कहा गया कि सीईटी में ग्रुप सी के लिए 12वीं और ग्रुप डी के लिए 10वीं की न्यूनतम योग्यता मांगी है. अगर कोई छात्र इसके बाद अगली पढ़ाई भी करता है तो उसे सीईटी में वह अपडेट करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जब वह अपनी नौकरी के लिए फॉर्म भरेगा वह उस अनुसार अपनी अधिकतम योग्यता वहां भर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit