चंडीगढ़ से महज 30 मिनट की दूरी पर है यह हिल स्टेशन, इन सर्दी की छुट्टियों में बना लें घूमने का प्लान

चंडीगढ़ | हमारे देश में घूमने फिरने वाले लोगों की कमी नहीं है. छुट्टियों के दौरान ज्यादातर भारतीय परिवार पहाड़ी इलाकों में घूमने जाना पसंद करते हैं. आज हम आपको चंडीगढ़ (Chandigarh Tourism) से केवल 20 मिनट की दूरी पर स्थित एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहाँ जाकर आप अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.

morni hills 2

चंडीगढ़ से महज 40 किलोमीटर दूर है ये जगह

इन सर्दी की छुट्टियों के दौरान अगर आप किसी हिल स्टेशन पर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बता दें कि आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. चंडीगढ़ के पास ही आपको मंत्र- मुग्ध कर देने वाली पहाड़ी खूबसूरती देखने को मिल जाएगी. दरअसल, पंचकूला के बाहरी क्षेत्र की तरफ चंडीगढ़ से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर यह शानदार पहाड़ी लोकेशन है. इसे मोरनी हिल्स के नाम से जाना जाता है. हरियाणा का यह एकमात्र हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पर्यटकों के बीच काफी पसंद है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस में धांधली के मैसेज को लेकर छिड़ा संग्राम, प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष हुए आमने- सामने

मन में बस जाएंगे यहाँ के शानदार नजारे

यहाँ के पहाड़ी इलाकों के शानदार नजारे आपका मन मोह लेंगे. पिकनिक स्पॉट के तौर पर इस जगह को जाना जाता है. ट्रैकिंग और बर्ड वाचिंग के दीवानों के लिए भी यह एक खास जगह है, जहाँ आपको विभिन्न प्रजातियों के पक्षी देखने को मिल जाएंगे. यहाँ के पहाड़ी इलाकों में आपको घने देवदार के पेड़ भी देखने को मिलेंगे जो यहाँ की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. नेचर लवर और घुमक्कड़ प्रवर्ति के लोगों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. इन सर्दी की छुट्टियों में आप अपने परिवार या संबंधियों के साथ यहाँ आकर काफी अच्छा समय बिता सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit