चंडीगढ़ | हरियाणा में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना लेने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) निकाय चुनाव की तैयारी में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसके लिए पार्टी द्वारा मेगा प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसकी कमान खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संभाले हुए हैं. मुख्यमंत्री सैनी द्वारा पार्टी के विधायकों के साथ मंत्रियों को भी फील्ड में उतार दिया गया है.
जनवरी में हो सकते हैं चुनाव
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी लोग दिसंबर से जनवरी तक अपने- अपने शहरी क्षेत्रों में आम जनमानस के हित में सक्रिय होकर काम करें. खास तौर पर जल निकासी और साफ- सफाई जैसे मुद्दों पर फोकस करें और लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटान करवाने की व्यवस्था करवाएं. भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिस जोर- शोर से निकाय चुनाव की तैयारी की जा रही है, उसे देखते हुए यह चर्चा चल रही हैं कि नए साल की शुरुआत यानी जनवरी के महीने में निकाय चुनाव संपन्न करवाए जा सकते हैं.
मई 2024 में राज्य चुनाव आयुक्त द्वारा निकाय चुनाव करवाने को लेकर प्रदेश सरकार के सचिव को पत्र लिखने के बावजूद भी राज्य स्तर पर इस विषय में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है.
दिसंबर में जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
अनुमान है कि विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए सरकार जल्दी ही प्रदेश में निकाय चुनाव संपन्न करवा ले. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चाएं चल रही हैं कि अगर जनवरी में निकाय चुनाव होते हैं, तो दिसंबर के आखिरी दिनों में इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!