मूसेवाला का हत्यारा गोल्डी बराड़ गिरफ्तार, सिद्धू के पिता ने की थी ईनाम की घोषणा

चंडीगढ़ | पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, उसे कैलिफोर्निया से गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को 20 नवंबर या उससे पहले हिरासत में लिया गया था. हालांकि, गोल्ड की गिरफ्तारी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Goldy Bra

मूसेवाला के पिता ने की थी इनाम की घोषणा

इससे पहले मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई थी. उसने कहा था कि जो भी गोल्डी का पता बताएगा, वह उसकी जमीन बेचकर दो करोड़ रुपये देगा. इसके ठीक एक दिन बाद गोल्डी की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां ​​इसकी पुष्टि के लिए अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क कर रही हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

कौन है गोल्डी बराड़

गोल्डी बराड़ को मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जाता है. पुलिस के मुताबिक, मूसेवाला मामले में कनाडा में बैठा गोल्डी ही सारी हिदायत दे रहा था. हत्या के तुरंत बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कथित तौर पर हमले की जिम्मेदारी ली. इंटरपोल ने बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था. बताया जाता है कि वह पंजाब में रंगदारी का रैकेट चलाने के बाद कनाडा से ही राज्य में अपना कारोबार चलाता है. उस पर हत्या, आपराधिक साजिश, अवैध हथियारों की सप्लाई जैसे कई मामले भारत में दर्ज हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

मूसेवाला की गोली मारकर की थी हत्या

बता दें इसी साल 29 मई को मानसा के जवाहरके गांव में सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. जब नरसंहार हुआ तो मूसेवाला अपनी थार जीप से कहीं जा रहा था. इसी दौरान छह हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी. इस मामले में चार शूटरों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो मुठभेड़ में मारे गए हैं. मामले में जांच चल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit