पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की याद में हरियाणा में बनेगा म्यूजिक स्कूल और पार्क, दिग्विजय चौटाला ने किया ऐलान

चंडीगढ़ | जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला रविवार को पंजाब पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ गायक सिद्दू मूसेवाला के परिवार से मिल कर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया. इसके साथ ही पार्टी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाने वाले गायक सिद्दू मूसेवाला की याद में हरियाणा के सिरसा जिलें के मंडी डबवाली में एक पार्क और म्यूजिक स्कूल बनाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Webp.net compress image 8

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला के भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लाखों प्रशंसक थे. उन्होंने कहा कि हमने एक बड़े कलाकार को खोया हैं और यह समूचे राष्ट्र के लिए क्षति है. चौटाला ने कहा कि इस नुकसान की भरपाई करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 8 जून को सिद्दू मूसेवाला के भोग के बाद परिवार की मांग और उनकी शिकायत पर हरियाणा सरकार अलग से मामले में जांच करेगी क्योंकि सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस में हरियाणा से जुड़े कुछ लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस से किसी भी तरह का सहयोग चाहिए होगा तो पूरी मदद की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पंजाब पुलिस की जांच में हरियाणा से भी कुछ लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार से आग्रह करते हैं कि पंजाब पुलिस के साथ मिलकर काम करते हुए ऐसे दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करवाने में मदद की जाएं ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सकें. साथ ही दिग्विजय ने कहा कि परिवार ने मांग की है कि भोग के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में दोबारा केंद्र सरकार से बातचीत की जाए ताकि मामले की जांच में और सख्ती बरती जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit