हरियाणा | हरियाणा के सोनीपत जिले में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी आप देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों के बारे में जान सकेंगे. इसके लिए प्रदेश सरकार ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है. इसके अंतर्गत, राज्य के 509 स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जाने वाला है. इनमें सोनीपत जिले के 8 स्कूल भी सम्मिलित किए गए हैं.
विद्यार्थियों का भी सेना की ओर बढ़ेगा रुझान
इन सभी सरकारी स्कूलों का नाम बदलकर शहीदों के नाम पर करने के लिए शिक्षा विभाग के सभी रिकॉर्ड और वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है. सरकार के इस कदम से शहीदों के परिवार वाले भी खुश हैं और अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से इन स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर रखने की घोषणा की गई है. ऐसा करने से शहीदों के परिवारों को खुशी मिलेगी और अपने आपको गौरवान्वित महसूस भी करेंगे जबकि देश की रक्षा के लिए बहुत सारे नौजवान भी सेना में शामिल होना चाहेंगे.
शहीदों की शहादत के बारे में जानेंगे ग्रामीण
इनमें प्रदेश के 358 हाई, सीनियर, मिडिल स्कूल और 151 मिडिल व प्राइमरी स्कूल शामिल हैं. इन स्कूलों का नाम उस गांव के स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के नाम पर रखा जा रहा है. इससे जहां युवा पीढ़ी को शहीदों की शहादत के बारे में जानने का मौका मिलेगा. वहीं, उनके दिलों में देशभक्ति की भावना भी जागृत होगी.
चार ब्लॉकों के शामिल किए दो- दो स्कूल
स्कूलों के नाम बदलकर वहां के स्वतंत्रता सेनानियों या वीर शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे. इसमें सोनीपत, गोहाना, कथूरा और खरखौदा ब्लॉक के दो- दो स्कूलों को शामिल किया गया है. इन स्कूलों में कुछ स्कूलों के नाम भी बदल कर मुख्य द्वार पर लिखे जा चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!