चंडीगढ़ में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनावों की नई तारीख घोषित, DC ने जारी किए आदेश

चंडीगढ़ | राजधानी चंडीगढ़ में वीरवार को वोटिंग से कुछ देर पहले मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव स्थगित करने के बाद हंगामा शुरू हो गया है. दरअसल, बीते वीरवार को सुबह 11 बजे वोटिंग शुरू होनी थी, लेकिन आधे घंटे पहले ही आदेश जारी कर दिया गया कि पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह की तबीयत खराब हो गई है. बता दे कि अब DC ने शाम को आदेश जारी कर चुनाव की नयी तिथि 6 फरवरी घोषित कर दी है.

Election Vote

जारी हुआ आदेश

मेयर का चुनाव नहीं कराने का मैसेज सबसे पहले पार्षदों के व्हाट्सएप ग्रुप में आया. उसके काफी देर बाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त की ओर से एक आदेश जारी किया गया. सभी पार्षदों को संबोधित संदेश में कहा गया कि अनिल मसीह के खराब स्वास्थ्य के संबंध में एक टेलीफोन संदेश प्राप्त हुआ है 18 जनवरी को होने वाली बैठक के लिए पीठासीन प्राधिकारी नामित किया गया है. उपरोक्त के दृष्टिगत आगामी आदेश प्राप्त होने तक नगर निगम कार्यालय न पहुंचें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

पहली बार किया गठबंधन

पहली बार मेयर चुनाव में बीजेपी के खिलाफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया है. नगर निगम की ओर से घोषणा की गई कि मेयर चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया गुरुवार (18 जनवरी) सुबह 11 बजे शुरू होगी. मेयर पद के लिए गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप कुमार टीटा और भाजपा प्रत्याशी मनोज सोनकर के बीच मुकाबला था. फिलहाल, गठबंधन के पास 20 वोट हैं जबकि बीजेपी के पास 15. अगर कोई उलटफेर नहीं होता तो गठबंधन का मेयर बनना तय था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

पार्षदों ने किया हंगामा

चुनाव में हिस्सा लेने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सभी पार्षद सुबह करीब 10:30 बजे रोपड़ से नगर निगम कार्यालय पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि मेयर का चुनाव स्थगित कर दिया गया है. इससे आप और कांग्रेस के सभी पार्षद नाराज हो गये. पुलिस ने पार्षदों को निगम के अंदर नहीं जाने दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

इसके बाद, गठबंधन के पार्षदों ने नगर निगम के गेट पर बैठकर प्रदर्शन किया और अपना गुस्सा जाहिर किया. सभी दलों के समर्थक नगर निगम कार्यालय के आसपास घूमते रहे. पुलिस ने नगर निगम को छावनी में तब्दील कर दिया था. करीब 600 पुलिसकर्मियों के साथ रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit