चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बीते महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही अध्यक्ष का पद खाली पड़ा था. फिलहाल, हरियाणा सरकार द्वारा HSSC के अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार अब अनुराग रस्तोगी को दिया गया है. वर्तमान में अनुराग रस्तोगी वित्त विभाग के एसीएस हैं.
खाली पड़ा था पद
जैसा कि आप जानते है हरियाणा में सरकार बदलने के बाद भोपाल सिंह खदरी ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही, यह पद रिक्त था. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इस्तीफा दे दिया था. अब नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने अनुराग रस्तोगी को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.
नए अध्यक्ष के आने के बाद हो सकता है कि भर्तियों में तेजी देखने को मिले. जैसा कि आप सब जानते हैं भर्तियां कई दिनों से कोर्ट में अटकी पड़ी है. TGT की भर्ती भी बीच अधर लटक गई है. ऐसे में हो सकता है कि नए अध्यक्ष के आने से स्थिति में परिवर्तन हो.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!