राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान खट्टर सरकार की नई पहल, हर आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका का पौधारोपण

चण्डीगढ़ । हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान प्रदेश में बच्चों एवं महिलाओं के पोषण स्तर को सुधारने के लिए प्रदेश ने एक नई पहल करते हुए हर आंगनवाड़ी केन्द्र में पोषण वाटिका स्थापित करने का संकल्प लिया है, जो इस वर्ष पोषण माह के थीम ‘कुपोषण छोड़ पोषण की ओर-थामे क्षेत्रीय भोजन की डारे थीम’ पर आधारित है. 

aanganwadi

श्रीमती ढांडा ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि ‘पोषण के लिए पौधे’ कार्यक्त्रम के तहत आयुष विभाग द्वारा लोगों को औषधीय पोधों के लाभ एवं महत्व के बारे जानकारी देने के लिए स्पेशल टॉक का आयोजन किया गया है, और पोषण वाटिका के बारे जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया है कि पोषाहार के लिए ‘योग एवं आयुष थीम’ पर कार्यक्त्रम चलाए जा रहे हैं और आम जनता को योग के बारे जागरूक किया जा रहा है. 

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

श्रीमती ढांडा ने बताया है कि आंगनवाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों को ‘क्षेत्रीय पोषण किट’ वितरित की जा रही है जिसमें सुकाड़ी-गुजरात, पंजीरी-पंजाब, सत्तू-बिहार, चिक्की-महाराष्ट्र के व्यंजन शामिल होंगे और क्षेत्रीय एंव स्थानीय खान-पान के बारे जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. हरियाणा के व्यंजनों की किट्स को भी अन्य प्रदेशों में वितरित किया जा रहा है. 

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

उन्होंने आगे बताया कि पोषण माह की शुरूआत आंगनवाड़ी वर्कर्स, सहायक, आशा वर्कर्स, एएनएम, ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण कमेटी, ग्राम पंचायत, पोषण पंचायत के सदस्यों द्वारा एक रैली निकाल कर की गई. इसके अलावा, शहरी क्षेत्रों में वाहनों एवं लाउड स्पीकरों का भी प्रयोग किया गया. आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूल परिसरों, ग्राम पंचायत एवं अन्य स्थानों पर उपलब्ध भूमि पर सभी पणधारकों द्वारा ‘पोषण वाटिका’ के पौधे लगाए गए. इस दौरान लोगों को किचन गार्डन विकसित करने बारे भी जागरूक किया जा रहा है ताकि उन्हें रोजमर्रा की जरूरत की हरी सब्जियां घर पर ही मिल सकें. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit