पंचकुला | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां की जानी है. करीबन 32,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) इस परीक्षा का आयोजन करेगा. इन पदों पर नियुक्ति के लिए एचएसएससी की तरफ से CET का आयोजन किया गया था. जिन भी उम्मीदवारों ने सीईटी क्वालीफाई किया है अब उन्हें स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होगा. जो भी उम्मीदवार स्क्रीनिंग टेस्ट में पास होंगे वह सब आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.
शेड्यूल जारी
आयोग की तरफ से परीक्षा का शेड्यूल तथा सिलेबस पहले ही जारी कर दिया गया है. आयोग की तरफ से 63 ग्रुप बनाए गए हैं. जिसमें अलग-अलग पद शामिल है. फिलहाल, आयोग की तरफ से आवेदन करने के लिए पोर्टल के खोला गया है जिसमें उम्मीदवार 5 मई तक अपने आवेदन भेज सकते है. आयोग की तरफ से एक नया नोटिस जारी किया गया है. जिसके अनुसार, श्रेणी क्रमांक 87 में ऑडिटर व श्रेणी क्रमांक 96 से इंस्पेक्टर के पदों को निकाल दिया गया है तथा उन्हें ग्रुप नंबर 56 में शामिल कर दिया गया है.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया सीईटी को लेकर नया नोटिस#hssc pic.twitter.com/M3llINPO0n
— Haryana E Khabar (@HaryanaEKhabar) April 18, 2023
दोनों पदों की होगी लिखित परीक्षा
इसीलिए अब इन दोनों पदों की लिखित परीक्षा ग्रुप नंबर 56 के सिलेबस के अनुसार ली जाएगी. आयोग की तरफ से कहा गया है कि जिन भी उम्मीदवारों ने पदों के लिए आवेदन कर दिया है और उन्हें इस बारे में नहीं पता था तो उन्हें चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आयोग अपनी तरफ से बदलाव कर देगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!