हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया नोटिस, CET मैन्स उम्मीदवारों के लिए जरुरी सूचना

पंचकुला | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां की जानी है. करीबन 32,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) इस परीक्षा का आयोजन करेगा. इन पदों पर नियुक्ति के लिए एचएसएससी की तरफ से CET का आयोजन किया गया था. जिन भी उम्मीदवारों ने सीईटी क्वालीफाई किया है अब उन्हें स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होगा. जो भी उम्मीदवार स्क्रीनिंग टेस्ट में पास होंगे वह सब आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बिजली के लिए मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज, करीब 3 लाख घरों में लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Haryana Staff Selection Commission HSSC

शेड्यूल जारी

आयोग की तरफ से परीक्षा का शेड्यूल तथा सिलेबस पहले ही जारी कर दिया गया है. आयोग की तरफ से 63 ग्रुप बनाए गए हैं. जिसमें अलग-अलग पद शामिल है. फिलहाल, आयोग की तरफ से आवेदन करने के लिए पोर्टल के खोला गया है जिसमें उम्मीदवार 5 मई तक अपने आवेदन भेज सकते है. आयोग की तरफ से एक नया नोटिस जारी किया गया है. जिसके अनुसार, श्रेणी क्रमांक 87 में ऑडिटर व श्रेणी क्रमांक 96 से इंस्पेक्टर के पदों को निकाल दिया गया है तथा उन्हें ग्रुप नंबर 56 में शामिल कर दिया गया है.

दोनों पदों की होगी लिखित परीक्षा

इसीलिए अब इन दोनों पदों की लिखित परीक्षा ग्रुप नंबर 56 के सिलेबस के अनुसार ली जाएगी. आयोग की तरफ से कहा गया है कि जिन भी उम्मीदवारों ने पदों के लिए आवेदन कर दिया है और उन्हें इस बारे में नहीं पता था तो उन्हें चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आयोग अपनी तरफ से बदलाव कर देगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit