हरियाणा में तीज की छुट्टी को लेकर आए नए आदेश, अब इस दिन अवकाश; देखें नोटिफिकेशन

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा हरियाली तीज को लेकर नए आदेश जारी किए गए हैं. इन आदेशों के अनुसार, अब हरियाली तीज का प्रतिबंधित अवकाश 7 अगस्त को होगा. इससे पहले यह 6 सितंबर को निर्धारित था. मुख्य सचिव टीवीएस प्रसाद द्वारा इस संबंध में आधिकारिक पत्र भी जारी कर दिया है.

Teej

सरकार ने किया बदलाव

बता दें कि प्रदेश में अब 7 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी. सरकारी कैलेंडर के अनुसार, हरियाली तीज पहले 6 सितंबर को मनाई जानी थी, लेकिन अब सरकार द्वारा इसमें बदलाव किया गया है. अब इसकी तारीख बदलकर 7 अगस्त कर दी गई है. इस विषय में आज 17 जुलाई को आधिकारिक पत्र जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

ये है हरियाली तीज का महत्त्व

बता दें कि ये उत्सव श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. सुहागन स्त्रियों के लिए यह व्रत बहुत महत्व रखता है. चारों ओर हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं. इस अवसर पर महिलाएं झूला झूलती हैं और लोकगीत गाती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit