चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार की तरफ से एक निगम का निर्माण किया गया था जिसका उद्देश्य बेरोजगारों को नौकरी प्रदान करना है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल (HKRN) की शुरूआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से 1 नवंबर 2021 को की गई थी. इस पोर्टल को आउटसोर्सिंग के तहत की जाने वाली भर्तियों को ऑनलाइन माध्यम से किए जाने के लिए और राज्य के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर पैदा करने हेतु शुरू किया गया है.
ऑनलाइन माध्यम से युवा कर सकते रजिस्ट्रेशन
सरकार की तरफ से इन भर्तियों में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए इस पोर्टल को बनाया गया है ताकि सभी शिक्षित युवा इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सके और नौकरी पा सकें. 18 साल और उससे अधिक आयु के सभी शिक्षित उम्मीदवार हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस पोर्टल के जरिये कर्मचारियों को EPF तथा ESI जैसी सुविधाओं का लाभ भी दिया जाएगा.
आज से शुरू हुए नए रजिस्ट्रेशन
इस निगम के निर्माण के बाद ठेकेदारी प्रथा पर भी रोक लगाई जा सकेगी तथा युवाओं को विभिन्न तरह के लाभ भी प्रदान किए जाएंगे. समय- समय पर इस पोर्टल पर स्किल ट्रेनिंग के लिए आवेदन निकाले जाएंगे, जिससे युवाओं की स्किल विकसित होगी और उन्हें भविष्य में रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसी बीच आपको बता दें कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम में आज से नए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं.
आज से आप hkrnl.itiharyana.gov.in वेबसाइट पर जानकार अपना One Time Registration कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फीस व सभी भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. ऐसे में अभी तक अगर आने हरियाणा कौशल रोजगार निगम पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आज से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!