चंडीगढ़ | दूरदराज क्षेत्रों से चंडीगढ़ के अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. शहर के कई अस्पतालों में टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. ऐसे में इन अस्पतालों की OPD का समय भी बदल गया है. यदि आप भी चंडीगढ़ के अस्पतालों में उपचार के लिए आने की सोच रहे हैं तो नई समय सारिणी जरुर चेक कर लें अन्यथा बेवजह की किल्लत झेलनी पड़ सकती है.
सर्द मौसम को देखते हुए मरीजों की सहुलियत के मद्देनजर चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है. ऐसे में शहर के सरकारी, सिविल अस्पताल और डिस्पेंसरियों का संचालन अब सुबह 9 बजे से होगा. गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16), सिविल अस्पताल सेक्टर 22 व 45, सिविल अस्पताल मनीमाजरा और शहर की सभी डिस्पेंसरियों का समय 16 अक्टूबर 2022 से 15 अप्रैल 2023 तक सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है.
स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुमन सिंह ने बताया कि PGI चंडीगढ़ और गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-32 के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, ESI डिस्पेंसरी सेक्टर 23 व 29, यूटी सचिवालय और हाईकोर्ट डिस्पेंसरी का भी वही पुराना समय रहेगा. यानि इन डिस्पेंसरियों में मरीज पहले की तरह सुबह 8 से दोपहर दो बजे तक इलाज और दवाइयां ले सकते हैं.
बता दें कि चंडीगढ़ शहर के अस्पतालों की समय सारिणी सर्दी और गर्मी के मौसम के हिसाब से तय की जाती है. गर्मियों में जहा यह समय सुबह 8 से दोपहर दो बजे तक होता है तो वही सर्दियों में टाइम टेबल बदलकर सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक हो जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!