चंडीगढ़ | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई सरकार बनने के बाद आज पहला विधानसभा सत्र बुलाया गया. एक दिवसीय इस विधानसभा सत्र की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई. सबसे पहले राज्यपाल ने कांग्रेस पार्टी के सबसे सीनियर विधायक रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई, जिसके बाद कादियान ने अन्य सभी विधायकों को विधायक पद की शपथ दिलाई है.
नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ
हरियाणा विधानसभा के इस एकदिवसीय सत्र में आज 40 नए विधायकों ने पहली बार शपथ ली है. इसमें बीजेपी के 23 और कांग्रेस पार्टी के 13 विधायक शामिल हैं, जबकि 2 निर्दलीय विधायक और 2 विधायक इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से हैं.
मुख्यमंत्री ने रखा प्रस्ताव
नवनिर्वाचित विधायकों के शपथग्रहण के बाद विधानसभा का स्पीकर चुनने का समय था. हरियाणा विधानसभा के नए स्पीकर हरविंदर सिंह कल्याण चुने गए हैं. उनके नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रखा. सभी विधायकों ने विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए हरविंदर सिंह कल्याण को बधाई दी. वहीं, डिप्टी स्पीकर का फैसला अभी होल्ड पर रखा गया है.
मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने राज्य विधानसभा में विधायक के तौर पर शपथ ग्रहण की।#Haryana #DIPRHaryana #HaryanaCM #NayabSinghSaini pic.twitter.com/2e6Fe4W4UJ
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 25, 2024
डॉ. कृष्ण मिड्ढा डिप्टी स्पीकर बने
इसराना से विधायक और कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा के डिप्टी स्पीकर बनाए जाने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद सभी विधायकों ने सर्वसम्मति ने मिड्ढा को डिप्टी स्पीकर चुन लिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!