पानीपत | हरियाणा की मनोहर सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और आशा वर्कर्स को दिवाली तोहफा दिया है. सरकार ने इन कर्मियों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत, 5 लाख रुपये सालाना फ्री इलाज की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है. सरकार के इस फैसले पर दोनों वर्गों के कर्मियों ने खुशी जाहिर करते हुए सीएम मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है.
NHM के निदेशक ने इस संबंध में सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र जारी कर दिया है. यह लाभ 1.80 लाख रुपये सालाना से अधिक आय वाले वर्कर्स को मिलेगा. उन्होंने बताया कि यदि कोई वर्कर इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहता है तो उसे शपथ पत्र दाखिल करना होगा.
एनएचएम की इस स्कीम का हरियाणा के सभी एनएचएम कर्मचारियों व आशा वर्कर्स को लाभ मिलेगा. जिला पानीपत के 910 आशा वर्कर्स और एनएचएम के लगभग 400 कर्मचारी लाभान्वित होंगे. सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने चिरायु हरियाणा के तहत 1.80 लाख से तीन लाख रुपये सालाना आय वालों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का फैसला पिछले महीने ही लिया है.
योजना का लाभ लेने के लिए पात्र परिवारों को 1,500 रुपये का प्रीमियम देना है. अब एनएचएम कर्मचारियों, आशा वर्कर्स को मात्र 750 रुपये के प्रीमियम पर पांच लाख रुपये का फ्री इलाज मिलेगा क्योंकि 750 रुपये का अंशदान हरियाणा सरकार वहन करेगी. सिविल सर्जन के मुताबिक, किसी सदस्य को यह लाभ नहीं लेना तो 7 नवम्बर तक उसे सिविल सर्जन कार्यालय में शपथ- पत्र देना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!