चंडीगढ़ | हरियाणा में दो साल पहले गरीबों को सरसों के तेल की जगह नकद राशि देने की शुरू की गई प्रक्रिया अब रोक दी है. जुलाई से गरीबों को सरकार 20 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल देगी लेकिन बड़ी बात यह है कि अब यह तेल सभी गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा. यह सिर्फ उन्हें ही मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम है. ऐसे में 13 लाख से ज्यादा परिवार सस्ते तेल से वंचित होंगे.
हरियाणा में बीपीएल व एएवाई कार्ड धारकों की संख्या 33.33 लाख है जबकि सरसों का तेल एक लाख रुपए वार्षिक आय वाले 19,76,674 लाख लोगों को दिया जाएगा. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से इसे लेकर हैफेड के एमडी एवं हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड को आदेश जारी किए हैं. इनके जरिए ही यह तेल वितरित किया जाएगा.
पूर्व में प्रदेश में सभी बीपीएल और एएवाई कार्ड धारक को यह तेल दिया जाता था लेकिन कोरोना काल के बाद सरसों महंगी होने की वजह से तेल बंद कर दिया. ऐसे में सरकार ने फैसला लिया था कि सभी पात्र 11 लाख परिवारों को दो लीटर सरसों के तेल के लिए मासिक 250 रुपए देगी, जिस पर विधानसभा तक में हंगामा हुआ था.
बोतल पर लिखा होगा- बिक्री को नहीं, पीडीएस के लिए
हैफेड और हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के हर हित स्टोर पर हर महीने तेल उपलब्ध कराया जाएगा. तेल की बोतल पर एफएसएसएआई का मार्का लगाया होगा. सरसों का तेल खुला न रहे, इसके लिए दोनों एजेंसियां जिम्मेदार होंगी. प्रत्येक तेल की बोतल पर ‘बिक्री के लिए नहीं- पीडीएस के लिए’ की मुहर लगी होगी. तेल की दो लीटर की बोतल होगी. हर माह की 20 से 30 तारीख के बीच स्टोर या फोकल प्वाइंट पर तेल पहुंच जाएगा.
बीपीएल परिवारों के खातों में नहीं आ रही थी राशि
हरियाणा के बीपीएल परिवारों को यानी जिन परिवारों के खाते में सरकार द्वारा तेल की राशि डाली जानी थी वो पिछले कई महीनों से उनके खाते में नहीं आ रही थी लेकिन अब सरकार ने ऐसे परिवारों को फिर सरसों का तेल बांटकर राहत प्रदान की है. इसी माह से इन परिवारों को सरसों का तेल बांटा जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!